जियो कैसे देता है इतना सस्ता डेटा, जानें वजह
Jio ने एशिया, अफ्रीका और यूरोप में समुद्र के नीचे भी केबल बिछाया हुआ है, पूरी कहानी है चौंकाने वाली है।

जब से 'जियो' ने 4G सर्विस लॉन्च की है, तब से बॉकी के ऑपरेटरों ने भी अपने डेटा प्लान में कटौती की है। आईए जानते हैं कि जियो इतना सस्ता इंटरनेट कैसे देता है? अन्य कंपनियां क्यों नहीं दे पाती हैं जियो को टक्कर?
ऐसे पहुंचता है इंटरनेट आप तक
वास्तव में इंटरनेट सर्विस बिलकुल मुफ़्त होती है। अगर आप दो कम्प्यूटर को LAN केबल से जोड़ देंगे तो दोनों कम्प्यूटर के बीच कनेक्टिविटी हो जाती है और इसमें बस LAN केबल का खर्च आता है।
इसी तरह पूरी दुनिया इंटरनेट की कनेक्टिविटी के लिए 'ऑप्टिकल फाईबर केबल' से जुड़ी होती है, जो कि समुद्र के रास्ते बिछी होती है। इन ऑप्टीकल केबल में आपके बाल से भी पतले हजारों केबल मौजूद होते हैं और एक केबल में '100 जीबी पर सेकेंड' के हिसाब से डाटा का फ्लो होता है।
इस वजह से जियो देता है सस्ता इंटरनेट
पिछले साल लॉन्च हुई कंपनी 'जियो' ने सस्ता डाटा देकर टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचा दिया। ऐसा इसलिए संभव हुआ क्योंकि लॉन्च से पहले, 5 सालों तक जियो ने भारत के हर शहर, हर गाँव तक 'ऑप्टिकल फाईबर केबल' बिछाने का काम किया, जो '40 टीबी' के बैंडविथ के साथ डाटा फ्लो करती है।
इतना ही नहीं जियो ने एशिया, अफ्रीका और यूरोप में समुद्र के नीचे भी केबल बिछाया हुआ है, जिसके कारण इसे 'टीयर वन' कंपनी को भुगतान नहीं करना पड़ता है। जियो के पास खुद का इंफ्रास्ट्रक्चर होने की वजह से अपने ग्राहकों को सस्ता डाटा मुहैया करवाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App