Honor 7A और Honor 7C लॉन्च, MI Note 5 Pro को कड़ी टक्कर- जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
Honor आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिए है, इसमें होनर ने अपने दो स्मार्टफोन Honor 7A और Honor 7C शामिल है। इसके साथ ही कंपनी ने इन दोनों को स्मार्टफोन को बेचने की योजना भी बनाई है, जिसमें कंपनी ने पहले इन स्मार्टफोन्स को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट बिकने के लिेए उपल्बध करवाया है।

Honor आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिए है, इसमें होनर ने अपने दो स्मार्टफोन Honor 7A और Honor 7C शामिल है। इसके साथ ही कंपनी ने इन दोनों को स्मार्टफोन को बेचने की योजना भी बनाई है, जिसमें कंपनी ने पहले इन स्मार्टफोन्स को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट बिकने के लिेए उपल्बध करवाया है।
कंपनी ने आज सुबह 11:30 बजे इस एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया था, इसके साथ ही इस इवेट को हॉनर इंडिया के यूट्यूब के चैनल और फ्लिकार्ट पर देखा गया था।
ये भी पढ़े: इन देश में 50 रुपए से भी कम पर मिला है पेट्रोल और डीजल
Honor 7A की कीमत और फीचर्स
हॉनर ने इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, इसके साथ ही इस फोन में कवॉलकॉम स्नैपडै्गन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने इस फोन को वेरियंट में निकाला है, जिसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है।
हॉनर 7ए का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने इसमें डुयल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया है। वहीं दूसरी तरफ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
वहीं कंपनी ने इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, डुअल सिम स्पोर्ट दिया है और यह फोन एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है।
Honor 7C की कीमत और स्पेसिफिकेशन
हॉनर ने अपने इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। कंपनी ने इस फोन में 450 का स्नैपड्रैगन 450 का प्रोसेसर दिया है। कंपनी इस फोन दो वेरियंट में निकाला है, जिसमें 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
हॉनर 7सी का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने इसमें डुयल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया है। वहीं दूसरी तरफ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
ये भी पढ़े: महंगाई की ऐसी लगी आग, पेट्रोल 76 और डीजल 72 के पार
कंपनी इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी है, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, हु्अल सिम स्पोर्ट, के साथ हेडफोन जैक दिया है और यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर चलता है। वहीं कंपनी ने इस फोन की कीमत 9,999 रखी है और इसके दूसरे वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये रखी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App