हीरो की इन बाइक्स का नया मॉडल हुआ लॉन्च, जबरदस्त माइलेज और फीचर्स से है लैस

प्रमुख दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकार्प ने आज तीन नयी बाइक पेश कीं जिन्हें अगले महीने से चरणबद्ध तरीके से बाजार में लाया जाएगा। कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसकी नयी बाइक में 125cc Super Splender, 110cc Passion Pro एवं 110cc Passion Xpro है।
कंपनी को उम्मीद है कि इन नयी बाइक के साथ वह घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत कर सकेगी। यहां उसकी 50 प्रतिशत से अधिक बाजार भागीदारी पहले ही है।
उल्लेखनीय है कि 100-125cc खंड में Splender, Passion, HF Delux, Glamour एवं Super Splender आदि मॉडल के साथ हीरो मोटोकार्प पहले ही अग्रणी स्थिति में है।
यह भी पढ़ें- लॉन्च ये पहले ही चर्चा में है यह SUV, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने नये साल के लिए बाजार में अपनी रेंज बढ़ाते हुए गुरुवार को अपनी तीन नई बाइक लॉन्च की। कंपनी द्वारा लॉन्च की गई इन बाइक में Super Splender, Passion Pro एवं 110cc Passion Xpro के नए मॉडल शामिल हैं।
हालांकि कंपनी ने इनकी कीमत को लेकर अभी किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया है। कंपनी सूत्रों का कहना है कि कीमत के बारे में जानकारी इस महीने के अंत या फिर नए साल में आ सकती है। जनवरी से बाइक्स की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS