Google के यूजर्स को होगा फायदा, इस ऐप की उपयोग से मिलेगा बड़ा कैशबैक ऑफर, ऐसे उठाएं लाभ
दुनिया सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी Google ने अपने यूजर्स को खास ऑफर दे रही है। इसके साथ ही गूगल अपने यूजर्स के लिए कैश बैक रिवार्ड प्रोग्राम लॉन्च किया है।

दुनिया सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी Google ने अपने यूजर्स को खास ऑफर दे रही है। इसके साथ ही गूगल अपने यूजर्स के लिए कैश बैक रिवार्ड प्रोग्राम लॉन्च किया है। अगर यूजर्स Google Duo का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें यह कैशबैक रिवार्ड मिलेगा। गूगल के इस ऐप का इस्तेमाल गूगल पे से कर सकते है।
ये भी पढ़े: सीसीआई की रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Flipkart और Amazon ने प्रतिस्पर्धा नियमों का नहीं किया उल्लंघन
वहीं भारत में लोगों को हर साल 9000 रुपए तक का फायदा हो सकता है। कैश अवार्ड की जानकारी गूगल के सपोर्ट पेज से मिली है।
ऐसे होगा फायदा
अगर लोग Google Duo का उपयोग अपने कॉन्टैक्ट्स को इनवाइट करते है, तो उन्हें कैश मिल सकता है। इसके साथ ही जो लोग इस ऐप को नए यूजर्स को इनवाइट करते है, तो उन्हें यह अवार्ड मिलेगा।
इतना ही नहीं गूगल पे पर लोगों को 1000 रुपए तक का स्क्रैच कार्ड मिलेगा, जिसको गूगल पे अकाउंट पर रीडिम कर सकते है। इस ऑफर के तहत करीब 30 स्क्रैच कार्ड दिए जाएंगे। वहीं यह ऑफर सिर्फ एंड्रोइड यूजर्स को दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल की कीमत में आई गिरावट, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हुई कच्चे तेल की कीमत, जानें रेट
बता दें कि गूगल का यह ऑफर तामिलनाडू के यूजर्स को नहीं मिलेगा और इसके साथ ही गूगल के कर्मचारी, परिजनों, गूगल के इंटर्न्स के साथ एजेंसी के लोगों को नहीं मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Android Users Google Duo Google Google Apps Google Users android users in india android users in world android users statistics google duo apk google duo download google duo ringtone google duo features google duo apps Technology Tech Guide Gadget News India News एंड्रोइड यूजर्स गूगल डियो गूगल ऐप्स यूजर्स टेक खबर ताजा खबर गैजेट खबर भारत खबर लेटेस्ट न्यूज त