Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Google Maps ने AR नेविगेशन सिस्टम टेस्टिंग की शुरू, ये हो सकते है बड़े बदलाव

दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google ने अपने खास ऐप Google Maps के लिए बीते साल खास तौर पर नए एआर नेविगेशन सिस्टम को तैयार करने की बात कही थी।

Google Maps ने AR नेविगेशन सिस्टम टेस्टिंग की शुरू, ये हो सकते है बड़े बदलाव
X

दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google ने अपने खास ऐप Google Maps के लिए बीते साल खास तौर पर नए एआर नेविगेशन सिस्टम को तैयार करने की बात कही थी।

Kiss Day HD Wallpapers: आप भी भेज सकते है अपने प्रेमी या प्रेमिका को ये खास HD Wallpapers

लेकिन नए साल में ही Google अपने नए एआर नेविगेशन की रियल टिस्टिंग शुरू कर दी है। गूगल खास तौर पर अपने नए नेविगेशन सिस्टम के लिए कई सारे गाइड्स को अपने साथ शामिल किया हैं। एआर नेविगेशन के तहत फोन का कैमरा अपने यूजर को नेविगेट करेगा।

AR नेविगेशन सिस्टम क्या है

अगर उपभोक्ताओं को इस फीचर का उपयोग करना है, तो उन्हें सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप्स को ओपन करना होगा। इसके बाद गूगल मैप्स में एआर को ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर टैप करना होगा। इतना करने के बाद उपभोक्ता गूगल मैप्स के नए फीचर एआर नेविगेशन को इस्तेमाल कर सकेंगे।

AR नेविगेशन सिस्टम उपभोक्ता से फोन को पैन करने को कहेगा, जिससे उपभोक्ता आसानी से डायरेक्शन को हासिल कर सकेंगे। वहीं, गूगल मैप्स का यह नया फीचर अपने यूजर को ड्राइव या वॉक करते समय फोन का इस्तेमाल ना करने को भी कहता है।

बता दें कि बीते साल में गूगल ने अपने नेविगेशन ऐप गूगल मैप्स में कई शानदार फीचर्स को ऐड किया हैं, जिसमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट समेत कैब मोड शामिल है।

Kiss Day Video Status Download : किस डे के लेटेस्ट वीडियो यहां से करें डाउनलोड

साथ ही गूगल ने गूगल मैप्स में एक नया फीचर जोड़ा था, जिसमें यूजर अपनी लाइव लोकेशन के साथ बस या ट्रेन में लगने वाला समय भी आसानी से देख सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से अपनी लोकेशन को अपने परिजनों के साथ भी शेयर कर सकते है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story