Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Google ने Google Maps में किया नया फीचर ऐड, लोकेशन के साथ बैटरी स्टेटस कर सकते है शेयर, जानें कैसे

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने यूजर्स के लिए अपने गूगल मैप्स में नया फीचर इंस्टोल किया है। इस फीचर में अब यूजर्स अपनी लोकेशन के साथ अपने फोन की बैटरी की जानकारी को अपने दोस्तो और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं।

Google ने Google Maps में किया नया फीचर ऐड, लोकेशन के साथ बैटरी स्टेटस कर सकते है शेयर, जानें कैसे
X

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने यूजर्स के लिए अपने गूगल मैप्स में नया फीचर इंस्टोल किया है। इस फीचर में अब यूजर्स अपनी लोकेशन के साथ अपने फोन की बैटरी की जानकारी को अपने दोस्तो और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं।

इससे पहले गूगल ने 2017 में गूगल में मैप्स में रियल टाइम लोकेशन का फीचर जोड़ा था, जिसमें यूजर्स अपनी लोकेशन अपने परिवार से साथ शेयर कर सकते थे।

ये भी पढ़े: Whatsapp ने फर्जी खबर का सोर्स बताने से किया इनकार, जानिए इसके पीछे की वजह

गूगल मैप्स के नए फीचर के तहत अब यूजर्स अपनी लाइव लोकेशन के साथ बैटरी के स्टेट्स को अपने दोस्तो और परिवार के साथ शेयर कर सकते है। अगर यूजर्स के दोस्त या परिवार के सदस्य की लोकेशन दिखना बंद हो जाती है तो इसका मतलब है कि उनके फोन की बैटरी खत्म हो चुकी है।

इसके साथ ही गूगल अपने यूजर्स के लिए नए फीचर पर काम कर रही है और इस फीचर का नाम टू व्हीलर है। इस ऐप की मदद से गूगल भारतीय यूजर्स का मैप इस्तेमाल करने का अनुभव बहुत बेहतर हो जाएगा।

इस ऑफर के तहत यह फीचर अपने यूजर को शॉर्टकट रास्ता बातएगा और यह फीचर बस या गाड़ी के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। साथ ही यह फीचर अपने यूजर्स को रियलटाइम ट्रैफिक की सूचना भी देगा। गौरतलब है कि इस समय भारत में करीब 70 फीसद टू व्हीलर वाहन है।

ये भी पढ़े: Huawei Nova 3i की भारत में पहली सेल आज, जानें इसकी कीमत-स्पेसिफिकेशन और बेस्ट ऑफर्स

बता दें कि कुछ दिनों पहले व्हॉट्सएप ने भी यूजर्स के ग्रुप विडियो कॉल का नया फीचर लॉन्च किया था। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस पर भी काम करता है। इस फीचर में चार लोग आसानी से वीडियो कॉल कर सकते है। वहीं यह फीचर काफी बेहतर काम कर रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story