गलतियां ढूढ़ें, मिलेगा 65,000 रुपये का इनाम
गूगल की पैरेंट कंपनी ऐल्फाबेट, गूगल प्ले स्टोर से सभी बग्स को खत्म करने के लिए ये ऑफर लेकर आई है।

स्मार्टफोन के लिए ऐंड्रॉएड ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी गूगल ने सिक्यॉरिटी एक्स्पर्ट्स के लिए एक नया चैलेंज पेश किया है। कंपनी का कहना है कि अगर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट, ऐंड्रॉयड के ऐप्स में कोई कमी ढूंढ़ निकालते हैं तो उन्हें कम से कम 1000 US डॉलर (करीब 65 हजार रु) का ईनाम दिया जाएगा।
गूगल की पैरेंट कंपनी ऐल्फाबेट, गूगल प्ले स्टोर से सभी बग्स को खत्म करना चाहती है, इसलिए कंपनी में यह कदम उठाया है।कंपनी के अनुसार किसी इंसान की, एक क्रिएटिव हैक पकड़ने की क्षमता की बराबरी कोई सॉफ्टवेयर स्कैन नहीं कर सकता।
यह भी पढ़ें: भूल गए हैं स्मार्टफोन का पासवर्ड, ऐसे करें अनलॉक
गूगल प्ले का सिक्यॉरिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम दूसरी कंपनियों द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयरों में रिसर्च को स्पॉन्सर भी करता है। माइक्रोसॉफ्ट, ऐपल और ऐल्फाबेट अकसर अपने सॉफ्टवेयर में कमियां ढूंढने वालों को इनाम देती हैं।
गूगल को अपने ऐप्स से ज्यादा फिक्र पूरे ईकोसिस्टम में होने वाली खराबियों की रहती है। यह वैसा ही है कि आपने किसी खोए हुए इंसान के सिर पर ईनाम रखा हो। एक ऐसा इंसान जिसे आप जानते भी नहीं।
ऐंड्रॉयड के लिए गूगल का बग बाउंटी प्रोग्राम जून 2015 में शुरू हुआ था। पहले दो सलों में करोड़ों कमियां खोजे जाने पर गूगल करीब 15 लाख डॉलर इनाम में दे चुका है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App