ग्राहकों को लिए खुशखबरी, Oneplus 7 है Oneplus 6T से भी सस्ता, जानें फीचर और कीमत
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oneplus ग्लोबल लेवल पर अपने नए फोन Oneplus 7 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वहीं, वनप्लस 7 स्मार्टफोन को लेकर पहले भी कई सारी जानकारी लीक हो चुकी है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oneplus ग्लोबल लेवल पर अपने नए फोन Oneplus 7 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वहीं, वनप्लस 7 स्मार्टफोन को लेकर पहले भी कई सारी जानकारी लीक हो चुकी है।
Oppo F11 Pro का First Look आया सामने, 48 मेगापिक्सल कैमरे से है लैस, आप भी जानें खास फीचर्स
Oneplus 7 स्मार्टफोन को एक गैजेट वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिसमें इसकी कीमत और फीचर का खुलासा हुआ हैं। वनप्लस ने अपने नए फोन में खास फीचर्स दिए हैं, जो कि इस फोन को एकदम अलग बनाता है।
वेबसाइट के अनुसार, कंपनी ने इस फोन में नॉच डिस्प्ले दिया है और डिजाइन भी पहले लीक जानकारी के अनुसार ही दिख रहा है।
Oneplus 7 की संभावित कीमत
वेबसाइट की दी गई जानकारी के अनुसार, वनप्लस 7 की कीमत 569 डॉलर यानि भारतीय रुपए में करीब 39,828 रुपए हो सकती है। अगर इस ही कीमत के साथ वनप्लस 7 भारत में लॉन्च होता है, तो इसकी कीमत वनप्लस 6टी से कम हो सकती है।
Oneplus 6T की कीमत
वनप्लस 6टी के 8 जीबी रैम वाले की कीमत 41,999 रुपए है और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 45,999 रुपए है।
Oneplus 7 की स्पेसिफिकेशन
1. वनप्लस ने अपने फोन वनप्लस 7 में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक की रैम दे सकता है।
2. वनप्लस 7 स्मार्टफोन ऑक्सीजन ओएस के तर्ज पर एंड्रॉयड पाई पर काम करेगा।
3. वनप्लस ने इस फोन में 6.5 इंच का एमलेड डिस्प्ले दिया है।
4. कंपनी ने इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48, 20 और 16 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल है। वहीं, फ्रंट में वनप्लस 16 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दे सकता है।
जल्द Dream11 की सारी जानकारी मिलेगी WhatsApp पर, जानें पूरी इन्फोर्मेशन
5. वनप्लस इस फोन में 44 वॉट की डैश चार्जिंग भी दे सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Oneplus 7 Oneplus 6T Oneplus Oneplus Smartphones Oneplus 7 Specifications oneplus 7 launch oneplus 7 price oneplus 7 price in india oneplus 7 news oneplus 7 leaks oneplus 7t release date oneplus 7 design oneplus 7 leaked images oneplus 7 gsmarena oneplus 7 giztop oneplus 7 images oneplus 7 concept oneplus 7 camera one plus 6t mclaren edition oneplus 7 specifications giztop oneplus 7t release date giztop oneplus 7 oneplus 6t notch wallpaper oneplus 7 specs one plus 5g one plus 7 lea