इन कोड्स से पता करें कोई आपका मोबाइल नंबर तो ट्रैक नहीं कर रहा
दुनिया में हर तरह की तकनीक का विकास हो चुका है। इसकी वजह से अब किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक करना अब आसान हो गया है। तरह-तरह के ऐप अब लॉन्च हो चुके है, जिनकी मदद से फोन नंबर्स को ट्रैक करना काफी आसान हो गया है।

दुनिया में हर तरह की तकनीक का विकास हो चुका है। इसकी वजह से अब किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक करना अब आसान हो गया है। तरह-तरह के ऐप अब लॉन्च हो चुके है, जिनकी मदद से फोन नंबर्स को ट्रैक करना काफी आसान हो गया है।
साथ ही हैकर्स अब आसानी से फोन नंबर्स का गलत इस्तेमाल भी कर सकते है। जब नंबर्स ट्रैक होने लगते है तो कई बार कॉल भी नहीं लगती है और साथ ही यूजर्स का ज्यादातर नंबर व्यस्त रहता है। हम आपको बताएंगे कोड्स के बारे में जिनकी मदद से आप आसानी से पता लगा सकते है कि नंबर ट्रेक हो रहा है या नहीं.......
ये भी पढ़े: Flipkart ने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए पेश किया 2GUD प्लेटफार्म, ग्राहक को मिलेगी 80 प्रतिशत तक की छूट
USSD Code *#62#
यूजर्स इस कोड को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। अगर किसी यूजर का के नंबर पर नो आनसर या नो सर्विस सुनाई देती है। ऐसे में यूजर्स इस कोड को इस्तेमाल करके जान सकते है कि फोन का नंबर री-डायरेक्ट किया है या नहीं।
USSD Code *#21#
यूजर्स इस कोड को अपने फोन से डायल करके यह जान सकते है कि उनके नंबर पर मसेज या कॉल को किसी दूसरे पर ट्रांसवर तो नहीं किया जा रहा है। इस कोड की मदद से यह जान सकते है कि कहीं आपका नंबर डाइवर्ट तो नहीं किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: Amazon और mi.com पर Xiaomi MI A2 की सेल शुरू, मिलेगा इतने रुपए का डिस्काउंट
USSD Code ##002#
इस कोड की मदद से यूजर्स किसी भी फोन पर फॉरवर्डिंग कॉल्स को डी-एक्टिव कर सकते है। साथ ही अगर यूजर्स को लगता है कि उनका नंबर डाइवर्ट हो रहा है तो इस कोड की मदद से वे फॉरवर्डिंग को हटा सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App