Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

फेसबुक ने लॉन्च किया अनोखा वर्चुअल रियलिटी हेडसेट Oculus Go

यह स्टैंडअलोन वर्चुअल रियलिटी हेडसेट दूसरे वर्चुअल रियलिटी हेडसेट से बिलकुल अलग है

फेसबुक ने लॉन्च किया अनोखा वर्चुअल रियलिटी हेडसेट Oculus Go
X

फेसबुक ने स्टैंडअलोन वर्चुअल रियलिटी हेडसेट 'Oculus Go' लॉन्च किया है। 'Oculus' एक वर्चुअल रियलिटी बेस्ड कंपनी है, जिसे फेसबुक ने अधिग्रहण किया था। 'Oculus Go' की कीमत199 डॉलर (लगभग 13 हजार रुपये) है।

डेवेलपर्स को 'ऑक्यूलस गो डेवेलपर किट' नवंबर से मिलेगा। इसकी बिक्री अगले साल की शुरुआत से होगी।

Oculus Go हेडसेट दूसरे वर्चुअल रियलिटी हेडसेट से काफी अलग है

  • दूसरे VR हेडसेट को स्मार्टफोन से कनेक्ट करना होता है, इस VR को यूज करने के लिए ना तो आपको इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट करने की जरूरत होगी और न ही कंप्यूटर से
  • इसमें बिल्ट इन स्पीकर्स भी दिए गए हैं, अगर आपने हेडफोन नहीं लगाया है तो भी आप वीआर कॉन्टेंट के ऑडियो सुन सकते हैं।
  • इसमें लेंस लगे हैं और इसकी स्क्रीन 2560X1440 रेजोलुशन की है
  • इस वीआर हेडसेट के साथ रिमोट कंट्रोलर दिया जाएगा 'जो Gear VR' जैसा ही होगा

VR हेडसेट काफी महंगे होते हैं, लेकिन फेस अच्छी क्वॉलिटी का VR हेडसेट लाने वाले हैं। मार्क जकरबर्ग ने वर्चुअल रियलिटी पर 1 अरब यूजर्स को लाने का टार्गेट रखा है अच्छी क्वॉलिटी का VR हेडसेट इतना सस्ता बनाया जाएगा ताकि यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story