Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

फेसबुक से कर सकते हैं, अब खाना भी ऑर्डर, जानें कैसे

फेसबुक अब अपने यूजर्स को घर बैठे खाना आर्डर करने की सुविधा भी दे रहा है।

फेसबुक से कर सकते हैं, अब खाना भी ऑर्डर, जानें कैसे
X

Facebook अब सिर्फ पोस्ट करने और शेयर करने के लिए नहीं रह गया है। इसमें रोज नये- नये फीचर जुड़ रहे हैं जो इसके यूजर्स को एक ही प्लैटफार्म पर सभी ची़ज उपलब्ध करा रही है।

Facebook ने अब अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर रिलीज किया है। इस नये फीचर से फेसबुक यूजर्स अब आसानी से अपना मनपसंद गरमा-गरम खाना ऑर्डर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: सैमसंग के इस फोन पर मिल रहा है, 12,500 रूपये का डिस्काउंट

इस फीचर की मदद से यूजर्स फेसबुक ऐप के सर्च बार में अपना मनपसंद खाना या रेस्टोरेंट सर्च कर सकेंगे। इसके बाद उनके सामने एक लिस्ट खुलेगी जिसमें दिखाए जा रहे होटल या रेस्टोरेंट के नाम पर क्लिक करने पर फेसबुक फूड डिलीवरी कंपनी की साइट पर रिडारेक्ट कर देगा, जहां से यूजर्स फूड ऑर्डर कर सकेंगे।

कंपनी इसके लिए कई नामी और रेस्टोरेंट से पार्टनरशिप की है जिनमें Delivery.com और DoorDash जैसी कंपनियों के नाम हैं।

यह भी पढ़ें: आपका व्हॉट्सऐप चैट हो सकता है हैक, कभी न करें ये गलती

फेसबुक इस फीचर की टेस्टिंग पिछले कई महीनों से कर रहा था, लेकिन अब इसे एंड्रॉयड, आईओएस और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है, हालांकि यह फीचर फिलहाल केवल अमेरिका में ही लाइव है। जल्द ही दूसरे देशों में इसे रोलआउट किया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story