अपने फेसबुक अंकाउट को हैक हाेने से ऐसे बचाएं, अपनाएं ये टिप्स

अपने फेसबुक अंकाउट को हैक हाेने से ऐसे बचाएं, अपनाएं ये टिप्स
X
आए दिन सोशल मीडिया साइट्स हैंकिग का शिकार हो रही है। ऐसे में आपको अपने फेसबुक अंकाउट की सुरक्षा पर ध्यान देने की जरुरत है।

फेसबुक सहित तमाम सोशल मीडिया साइट्स इन दिनों आए दिन हैंकिग का शिकार हो रही हैं। अगर आपका भी अंकाउट बार-बार हैंक होता है,तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको आज बताएंगे कि कैसे आप अपने फेसबुक अंकाउट को हैंक होने से बचा सकते हैं। अक्सर हम ऐसी तमाम साइट्स पर इनकी सिक्योरिटी को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं। इन्हीं सिक्योरिटी में रही कमियों का फायदा उठाकर ही हैंकर्स हैंकिग की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

आइए जानें कि कैसे आप हैंकिग का शिकार होने से बच सकते हैं।

1 Enable Login Alert: यह फेसबुक क सबसे बेहतर फीचर है। इसको आपको जरुर ही enable कर लेना चहिए। login alert को enable करने के बाद अगर कोई भी आपका फेसबुक पेज ओपन करेगा तो आपके पास तुंरत ही इसका notification आ जाएगा।


Unuseable login attempt की notification आने के बाद आप अपने अंकाउट को हैक होने से रोक सकेंगे। साथ ही अपनी secrert information को भी leak होने से बचा सकेंगे।

login alert enable ऐसे करें

-सबसे पहले अपने अंकाउट को लोंगिन login करें।

- अब setting-security & login में जाएं।

-अब नीचे की तरफ स्कॉल करके setting up extra security में जाकर login alert को enable कर लें।

2. hide your contact & basic information: आपको फेसबुक की सेफ्टी बनाए रखने के लिए अपने facebook account की contact & basic information को hide कर देना चहिए। साथ ही अपने phon number & email address को भी hide करके रखना चहिए।


contact & basic information hide करने के लिए से करें

-सबसे पहले अपने फेसबुक अंकाउट को लॉगिन करें।

-अब अपनी प्रोफाइल में जाकर about पर क्लिक करें।

-contact & basic information पर जाएं।

-mobile number & email address को only me कर दें।

3. setup two-factor authentication: अगर आप अंकाउट को और ज्यादा सुरक्षित करना चाहते है तो आप इस फीचर को जरूर अपनाएं। इसको enable करने के बाद आपका फेसबुक कोई हैक नहीं कर पाएगा।


two-factor authentication को enable करने के बाद जब भी आप अपना अंकाउट खोलेंगे तो आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। जिसको डालकर ही आप अपना अंकाउट खोल सकेंगे।

two-factor authentication को enable करने के बाद अगर आपके फेसबुक अंकाउट का पासवर्ड किसी के हाथ लग भी जाता है तो वह आपका अंकाउट नहीं खोल पाएगा।

two-factor authentication करने के लिए यह चरण अपनाएं

-सबसे पहले अपने अंकाउट को लॉगिन करें।

-अब setting-security & login में जाएं।

- फिर setup two-factor authentication पर जाएं।

- अब आप आसानी से two step verification choose करके आप setup कर सकते है।

4. use trusted contacts: यह वह फीचर है जब अंकाउट हैक हो जाता है तो आप इसे यहां से रिकवर कर सकते है।


trusted contacts को setup करने के लिए से चरण अपनाएं

-सबसे पहले अपने अंकाउट को लॉगिन करें।

-अब setting-security & login में जाएं।

-अब setting up extra security पर जाएं

-अब आप अपने 3 से 5 दोस्तो को इसमें ऐड कर सकते है।

5.dont click any malicious link: अगर आप हैंकिग से बचना चाहते है तो कभी भी किसी तरह के लिंक पर क्लिक न करें। किसी भी unknown link पर क्लिक करके अपने फेसबुक अंकाउट का username & password enter न करें।


अपने फेसबुक अंकाउट में लॉगिन करने के लिए हमेशा URL को चेक कर लें। वो https://www.facebook.com ही होना चाहिए। ध्यान रहे कि यह गलत नहीं होना चहिए। आप इन सभी चरणों को अपनाकर फेसबुक हैंकिग से बच सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story