Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, दिवाली ऑफर के तहत मिलेगा 10GB Free डेटा, ऐसे उठाएं लाभ
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अभी हाल ही के दिनों में दिवाली (Diwali 2018) के खास अवसर पर 1 साल की समय सीमा वाले डेटा प्लान को लॉन्च किया है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अभी हाल ही के दिनों में दिवाली (Diwali 2018) के खास अवसर पर 1 साल की समय सीमा वाले डेटा प्लान को लॉन्च किया है, साथ ही जियो यूजर्स को 100 प्रतिशत कैशबैक भी दे रही है।
वहीं अब जियो अपने ग्राहकों को मुफ्त में 10 जीबी तक 4जी डेटा दे रही है, लेकिन यह फ्री डेटा सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हुआ है। आइए जानते हैं कैसे हासिल कर सकते हैं फ्री का डेटा.....
ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल की कीमत हुई कम, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत हुई कम, जानें आज के दाम
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो यूजर्स को 5 दिनों के लिए प्रतिदिन 2 जीबी फ्री डेटा दे रही है। वहीं दूसरी कई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 3 जीबी डेटा दे रही है। उदाहरण यदि यूजर्स का प्लान 31 अक्टूबर को खत्म होता हैं, तो यूजर्स को रोजाना 3 जीबी से लेकर 2 जीबी तक का डेटा दिया जाएगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार, जियो अलग-अलग यूजर्स के साथ अलग-अलग सर्किल्स के यूजर्स को अलग डेटा दे रही है।
अगर यूजर्स यह जानना चाहते हैं कि फ्री डेटा मिलेगा या नहीं, इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले माय जियो ऐप को ओपन करना होगा, अब मीनू बटन पर टैप करना होगा और माय प्लान में जाना होगा।
यहां यूजर्स को सबसे ऊपर यूजर्स के मौजूदा प्लान के बारे में जानकारी मिलेगी और उसके नीचे फ्री में डेटा की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि जियो के इस फ्री डेटा वाला ऑफर सिर्फ 31 अक्टूबर तक वैधय है।
बता दें कि जियो अपने यूजर्स को यह फ्री डेटा अपने ऐड ऑन पैक के जरिए दे रहा है। ऐड ऑन पैक के अनुसार, अगर यूजर्स का डेटा प्लान खत्म हो जाता है तो यूजर्स 11, 21, 51 या फिर 101 रुपए का प्लान ले चुन सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स 51 रुपए वाले प्लान को रिचार्ज करवा सकते है, जिसमें यूजर्स को 3 जीबी डेटा मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Diwali 2018 Jio Jio Users jio offers jio 10 gb free jio free data jio diwali offer Jio Plans Jio Gigafiber Jio Phone Jio Phone 2 Jio Phone Prepaid Plans jiobit jio recharge jioios jio account jio apn jio apple watch jio plans in hyderabad jio plans info jio plans in kolkata jio plans in tamilnadu jio plans in andhra pradesh Tech Guide Technology Telecom News India News दिवाली 2018 जियो जियो यूजर्स जियो दिवाली ऑफर जियो डेटा प