Digital 2020 : रिपोर्ट में हैरतअंगेज खुलासा, चीन-जापान से ज्यादा भारत के लोग इंटरनेट पर बिता रहे समय,

Digital 2020 : रिपोर्ट में हैरतअंगेज खुलासा, चीन-जापान से ज्यादा भारत के लोग इंटरनेट पर बिता रहे समय,
X
Digital 2020 : इंटरनेट का तो सभी इस्तेमाल करते हैं, पर कौन कितना इस्तेमाल करता है। इसको लेकर एक रपट जारी की गई है। जिसमे इंटरनेट यूजर्स को लेकर कुछ खुलासे किए गए हैं।

Digital 2020 : आज हर भारतीय की जेब में इंटरनेट है। वर्तमान में कई मोबाइल कंपनियां कम कीमत में रोजाना 2 जीबी से अधिक डाटा दे रही है। तो लाजमी है इस डिजिटल दुनिया में इंटरनेट कितना सस्ता हो रहा है। हर भारतीय रोजना इंटरनेट का उपयोग करता है। कितना करता है, इसको लेकर सोशल मीडिया मैनेजमेंट फर्म वी आर सोशल और Hootsuite ने पूरी दुनिया में इंटरनेट यूजर्स और मोबाइल यूजर्स को लेकर ताजा आंकड़े जारी किए हैं।

इस रिपोर्ट को Digital 2020 का नाम दिया गया है। Digital 2020 में इस बात कर खुलासा किया गया है कि इस डिजिटल दुनिया में लोग मोबाइल और सोशल मीडिया पर कैसे और कितना समय बिता रहे हैं। जनवरी 2020 में जारी किए गए इन आंकडों में बताया गया है कि पूरी दुनिया के 92 फीसदी लोग मोबाइल से इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं। आइए एक नजर इस रिपोर्ट पर डालें।


4.5 अरब के पार पहुंची इंटरनेट यूजर्स की संख्या

रिपोर्ट Digital 2020 में कहा गया है कि पूरी दुनिया में इंटरनेट इस्तेेमान करने वालों की संख्या 4.5 अरब तक पहुंच चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल तक इंटरनेट यूजर्स की संख्या 29.8 करोड़ थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में मोबाइल यूजर्स की संख्या 5.19 अरब के आंकड़े को पार कर चुकी है जो कि पिछले साल के मुकाबले 12.4 करोड़ अधिक है।

साल में 100 दिन इंटरनेट पर बिता देते हैं लोग

रिपोर्ट के मुताबिक एक साल में लोग 100 दिन इंटरनेट पर बिता देते हैं। पूरी दुनिया के आंकडो पर नजर डालें तो, प्रतिदिन इंटरनेट पर समय बिताने का औसत समय 6 घंटे 43 मिनट है। यदि हम प्रतिदिन 8 घंटे सोने के लिए निकाल दें तो भी हम रोज अपनी दिनचर्या का 40 फीसदी समय इंटरनेट पर बिता रहे हैं। एक अनुमान है कि केवल 2020 में पूरी दुनिया के लोग मिलकर 1.25 अरब साल जितना वक्त इंटरनेट पर बिता देंगे।

इंटरनेट इस्तेमाल करने में भारत, चीन और जापान से आगे


सबसे ज्यादा समय तक इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले देशों में फिलीपिंस नंबर एक पर है। यहां लोग रोजाना 24 घंटे में से 9 घंटे 45 मिनट इंटरनेट पर ही बिता देते हैं। वहीं दूसरे नंबर पर है दक्षिण अफ्रीका, यहां लोग दिन में 9 घंटे 22 मिनट इंटरनेट चलाते हैं। ब्राजील तीसरे नंबर पर है, यहां लोग 9 घंटे 17 मिनट अपने मोबाइल पर ही बिता देते हैं। भारत के लोग इंटरनेट पर प्रतिदिन 6 घंटे 43 मिनट बिताते हैं, जबकि चीन में 5.50 घंटे और जापान के लोग सबसे कम यानी रोज 4 घंटे 22 मिनट ही इंटरनेट पर बिताते हैं।

चैटिंग एप यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा

रिपोर्ट में कहा गया है कि 89 फीसदी लोग चैटिंग और सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद 65 फीसदी लोग वीडियो एप, 47 फीसदी गेमिंग, 66 फीसदी शॉपिंग, 52 फीसदी म्यूजिक और 35 फीसदी लोग बैकिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story