Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Datsun Go और Datsun Go Plus सितंबर में लॉन्च, देगी मारूति ऑल्टो को टक्कर, जानें इसके फीचर्स

भारत में कार निर्माता कंपनी डैटसन अपनी दो नई कार डैटसन गो के साथ डैटसन गो प्लास को सितंबर में लॉन्च करने की तैयारी में है, इसके साथ ही यह मॉडल्स इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुके है।

Datsun Go और Datsun Go Plus सितंबर में लॉन्च, देगी मारूति ऑल्टो को टक्कर, जानें इसके फीचर्स
X

भारत में कार निर्माता कंपनी डैटसन अपनी दो नई कार डैटसन गो के साथ डैटसन गो प्लास को सितंबर में लॉन्च करने की तैयारी में है, इसके साथ ही यह मॉडल्स इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुके है।

वहीं डैटसन की नई कारों में कई नए अपडेट देखने को मिल सकते है। यह भी माना जा रहा है कि डैटसन की यह कार मारूति ऑल्टो को टक्कर दे सकती है।

डैटसन गो और गो प्लस की लुक की तरफ एक नजर डाले तो इस कारों में नए बंपर के साथ ग्रिल, रिवाइल्ड हेडलैप्स, एलईडी डीआरएल्स दिए है। इसके साथ ही कार के पीछे वाले शीशे में इंटिग्रेटेड इंडिकेटर्स दिए है।

वहीं दोनों कारों में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। कंपनी ने इन कारों एसी वेंट्स और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को रीडिजाइन किया है। नए स्टीयरिंग व्हील में ड्राइवर साइड एयरबैग भी दिया है।

अगर डैटसन की गो और गो प्लस में कंपनी ने 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 67 बीएचपी के साथ 104 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं कंपनी ने इस इंजन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।

बता दें कि यह भी माना जा रहा है कि डैटसन की गो और गो प्लस मारुति की ऑल्टो के10 को टक्कर दे सकती है। इसके साथ ही ऑल्टो की कीमत 3.40 लाख रुपये है, वहीं ऑल्टो में 1.0 लीटर का थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 68 पीएस की 3,500 की पावर के साथ 90एनएम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story