Datson Go और Go+ का रीमिक्स एडीशन हुआ लॉन्च, माइलेज के मामले में है सबसे आगे, जानें फीचर्स और कीमत

Datson Go और Go+ का रीमिक्स एडीशन हुआ लॉन्च, माइलेज के मामले में है सबसे आगे, जानें फीचर्स और कीमत
X
भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनी डैटसन ने ज्यादा माइलेज वाली हैचबैक कार लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे मिडिल क्लास के बजट को ध्यान में रखकर बनाया है।

भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनी डैटसन ने ज्यादा माइलेज वाली हैचबैक कार लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे मिडिल क्लास के बजट को ध्यान में रखकर बनाया है।

कंपनी ने अपने पॉपुलर कार Datsun Go और Go+ का रीमिक्स एडिशन लॉन्च करने का ऐलान किया है। इन कारों में कंपनी ने कई तरह के बदलाव किए हैं जो आपको इसके पुराने मॉडल्स में देखने को नहीं मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- Volkswagen के इस बयान से मची खलबली, कहा- अभी ई-वाहनों के लिए तैयार नहीं है भारत, जानें वजह

आपको बता दें कि Datsun Go 5 सीटर और Go+ 7 सीटर कार है। इसमें अंदर और बाहर से डुअल कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है।

रीमिक्स एडीशन की खासियत

कंपनी ने इन कारों के रीमिक्स एडीशन में रिमोट की-लेस एंट्री, हैंड्स फ्री ब्लूटूथ ऑडियो, स्टाइलिश डुअल-टोन सीट कवर, ऑल ब्लैक फ्रंट ग्रिल, स्टाइलिश ब्लैक व्हील कवर्स, पियानो ब्लैक इंटीरियर, रियर में स्पोर्टी स्पॉइलर, स्टाइलिश क्रोम एक्सहॉस्ट फिनिशर और क्रोम बंपर बेजल मिलेंगे।

इसके साथ ही इस कार में स्पीड सेंसिटिव इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, पावरफुल एयर कंडीशन, फ्रंट पावर विंडोज, AUX और USB चार्जिंग पोर्ट और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Datsun_Go_interior

कंपनी ने Datsun GO और GO+ के रीमिक्स लिमिटेड एडिशन की शुरुआती कीमत 4.21 लाख रुपए रखी है। Datsun GO की एक्स-शोरूम प्राइस 4.21 लाख और Datsun GO+ की एक्स-शोरूम प्राइस 4.99 लाख रुपए रखी गई है।

यह भी पढ़ें- 23 मार्च को लॉन्च होगा 24MP सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Vivo V9, जानें कीमत और फीचर्स

एडवांस बुकिंग हूई शुरू

इन दोनों एडिशन की बुकिंग निसान और डैटसन के शोरूम पर शुरू हो गई है। ये दोनों ब्लैक और व्हाइट कलर में आएंगी, जिसमें ऑरेंज कलर का कॉम्बिनेशन दिखाई देगा। कंपनी ने इस कार की माइलेज 21.7 किलोमीटर होने का दावा किया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story