56 करोड़ पासवर्ड का डेटाबेस हैक: रिपोर्ट

56 करोड़ पासवर्ड का डेटाबेस हैक: रिपोर्ट
X
क्रोमटेक सिक्योरिटी रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं ने 56 करोड़ ईमेल और पासवर्ड के एक असुरक्षित डेटाबेस के बारे में बताया है।
विज्ञापन

इन दिनों तीसरा युद्ध तो नहीं हो रहा है लेकिन रैनसमवेय वायरस आ अटैक दुनिया के 150 देशों पर अटैक किया है।

क्रोमटेक सिक्योरिटी रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं ने 56 करोड़ ईमेल और पासवर्ड के एक असुरक्षित डेटाबेस के बारे में बताया है।

डेटाबेस से पता चलता है कि ये जानकारियां लिंक्डइन, एडोबी और ड्रॉपबॉक्स जैसी लोकप्रिय साइट्स से हैक हुई हैं।

150 देशों और करीब 2 लाख कंप्यूटर्स पर अटैक करने के बाद रैनसमवेय वेन्नाक्राई वायरस ने भारत में सोशल मीडिया यूजर्स के बीच अनिश्चितता का माहौल पैदा कर दिया है।

सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कई मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि रैनसमवेय वायरस कंप्यूटर्स पर हमला कर उन्हें रिमोटली लॉक कर रहा है। ऐसा ही एक और मैसेज यह भी वायरल हो रहा है कि “साइबर अटैक के चलते भारत में 2 से 3 दिन तक एटीएम बंद रहेंगे”।

क्या है रैनसमवेयर अटैक

रैनसमवेयर वायरस के खतरे से बचने के लिए सरकार ने कुछ एटीएम को बंद कर दिया है। लेकिन देश में अधिकांश एटीएस बिल्कुल ठीक चल रहे हैं।

हालांकि, आरबीआई ने किसी भी बैंक को एटीएम बंद करने की कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है। केवल एपेक्स बैंक ने ही रैनसमवेयर अटैक से बचने के लिए एटीएम में सॉफ्टवेयर अपडेट के आदेश दिए हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग पर वायरस अटैक की बात पर एक्सपर्ट्स ने कहा है कि अगर शॉपिंग पोर्टल माइक्रोसॉफ्ट विंडोज पर आधारित हैं और उसमें सिक्योरिटी पैच अपडेट नहीं किए गए हैं तो वायरस सिस्टम को इफेक्ट कर सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन