आपका स्मार्टफोन ही कर रहा है आपकी जासूसी जानें, कैसे

अगर आपको कहा जाए कि कोई आपकी जासूसी कर रहा है, और वो कोई और नहीं आपका अपना स्मार्टफोन ही है, तो आपको कैसा लगेगा। जी हां रिसर्चर्स ने इस बात का खुलासा किया है कि आपके स्मार्टफोन के कैमरे और माइक्रोफोन से जासूसी की जा रही है। यह जासूसी कोई और नहीं आपके फोन में मौजूद ऐप के जरिए ही की जा रही है।
स्मार्टफोन उपभोक्ताओं पर खतरनाक ऐप्स का खतरा एक बार से मंडराने लगा है। सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने ऐसे 24 ऐप्स की पहचान की है जिसके जरिए हैकर्स यूजर्स के स्मार्टफोन के कैमरे और माइक्रोफोन के अलावा दूसरे फंक्शन्स को भी ऐक्सेस करते हैं। इसके बावजूद भी इन खतरनाक ऐप्स को दुनियाभर में 38 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स के मुताबिक ये सभी ऐप्स हैं खतरनाक
डेटा बेचने का गौरखधंधा
इस तरह की जायूसी का बाजार में मोटे तौर पर गौरखधंधा चल रहा है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि हैकर इन ऐप्स के जुटाए गए डेटा को थर्ड पार्टी को बेचकर मोटी कमाई कर रहे थे। इन ऐप्स को चीनी सरकार से जुड़ी एक बड़ी कंपनी Shenzen Hawk Internet Co ने डिवेलप किया है। इनमें से एक डिवेलपर Hi Security जिसका Virus Cleaner 2019 ऐप 10 करोड़ बार डाउनलोड किया गया था।
रिसर्चर्स ने कई ऐप्स को बताया खतरनाक
रिसर्चर्स ने जिन ऐप्स की पहचान की है उनमें 6 कैमरा ऐक्सेस और दो सीधे ऐप्स से कॉल करने की परमिशन मांगते थे। वहीं, 15 ऐप्स ऐसे थे जो यूजर की लोकेशन जानने के लिए जीपीएस ऐक्सेस करने की परमिशन मांगते थे। रिसर्चर्स का कहना है कि यह यूजर्स की प्रिवेसी के लिए बड़ा खतरा थे क्योंकि इनमें से ज्यादातर ऐप्स को काम करने के लिए इन परमिशन्स की जरूरत नहीं पड़ती। ये 24 ऐप्स काफी समय से गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद थे। हालांकि, अब गूगल ने इन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया है।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS