एयरसेल से बकाये की वसूली के लिए BSNL ने दूरसंचार विभाग को लिखा पत्र, इतने करोड़ का है बकाया

सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने संकटग्रस्त दूरसंचार कंपनी एयरसेल से अपने बकाया की वसूली के लिए संचार मंत्रालय संपर्क किया है। एयरसेल ने हाल ही में ऋणशोधन प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है।
बीएसएनएल ने दूरसंचार विभाग को लिखे पत्र में कहा है कि एयरसेल पर उसका लगभग 42 करोड़ रुपये बकाया है। कंपनी इस बकाया की वसूली के लिए कानूनी राहों सहित अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है।
यह भी पढ़ें- इस ऐप की मदद से आसानी से निकाल सकते हैं ई-वे बिल, लॉन्च होते ही किया गया लाखों बार डाउनलोड
बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने संपर्क करने इस बारे में दूरसंचार विभाग को पत्र भेजे जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘जहां तक बकाये की वसूली का सवाल है तो बीएसएनएल बैंक गारंटी से 32 करोड़ रुपये की वसूली कर सकती है।
बाकी राशि हमारे पास पड़ी या भारत सरकार के पास रखी बैंक गारंटियों के जरिये कानूनी प्रक्रिया से ही वसूली जाएगी।' एयरसेल ने दूरसंचार उद्योग में ‘भारी वित्तीय दबाव' के ‘चुनौतीपूर्ण समय' का हवाला देते हुए दीवाला प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है।
एयरसेल ने इस बारे में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया। बीएसएनएल ने कहा है कि एयरसेल व डिशनेट वायरलेस द्वारा दीवाला प्रक्रिया का आवेदन किए जाते ही उसने अपनी बकाया राशि की वसूली के लिए तुरंत कदम उठाए हैं।
(भाषा-इनपुट)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS