BSNL ने पोस्टपेड प्लान में किया बड़ा बदलाव, यूजर्स को मिल सकता हैं 200 GB डेटा का फायदा,जानें कैसे
देश के टेलीकॉम सेक्टर में डेटा प्लान्स को लेकर जंग चल रही है। इसके साथ ही Airtel और Vodafone को टक्कर देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने अपने 525 रुपए के पोस्टपेड प्लान में बड़ा अपडेट किया है।

देश के टेलीकॉम सेक्टर में डेटा प्लान्स को लेकर जंग चल रही है। इसके साथ ही Airtel और Vodafone को टक्कर देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने अपने 525 रुपए के पोस्टपेड प्लान में बड़ा अपडेट किया है।
BSNL अपने इस प्लान में यूजर्स को 80 जीबी डेटा देगी, लेकिन इसकी सबसे खास बात है कि डेटा कैरी फॉरवर्ड का सुविधा, जो कि बीएसएनएल ने इस प्लान को रिवाइज़ की है।
ये भी पढ़े: Flipkart की बिग बिलियन डेज्स सेल में Nokia 6.1 Plus मिल रहा है खास डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा
डेटा कैरी फॉरवर्ड का मतलब यह है कि अगर यूजर को एक महीने के लिए 80 जीबी का डेटा इस्तेमाल कर रहा है और डेटा को बचा लेता है। यूजर्स इस बचे हुए डेटा को अगले महीने भी इस्तेमाल कर सकता हैं।
लेकिन ऐसा करके यूजर्स सिर्फ 200 जीबी तक डेटा जमा कर सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा कोलकाता के यूजर्स के लिए है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएनएल इस प्लान को जल्द ही पूरे भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
BSNL का 525 रुपये पोस्टपेड प्लान
BSNL ने अपडेटेड 525 रुपए का पोस्टपेड प्लान यूजर्स के लिए पेश किया हैं। लेकिन अब तक इसका रिवाइज़़्ड प्लान फिलहाल कोलकाता के यूजर्स के लिए है। इस रिवाइज़़्ड प्लान में कोलकाता के यूज़रर्स को 80 जीबी के साथ 2जी के साथ 3जी डेटा दे रही हैं।
बता दें कि बीएसएनएल के प्लान की खास बात यह हैं कि इसमें डेटा कैरी फॉरवर्ड की सुविधा यूजर्स को दी जा रही हैं। इस प्लान के तहत बीएसएनएल के यूज़र्स 200 जीबी तक का डेटा जमा कर सकते हैं। इसके साथ कंपनी यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस फ्री दे रही हैं। लेकिन अगर यूज़र्स कोई इंटरनैशनल मेसेज भेजना चाहते है तो उसके लिए यूजर्स को 5 रुपए का चार्ज देना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- BSNL BSNL postpaid plan bsnl 525 plan vodfone idea bsnl customer care bsnl portal bsnl recharge bsnl bill payment bsnl recharge plan bsnl login bsnl balance check bsnl apn bsnl account bsnl auction bsnl amazon prime Tech Guide Technology Telecom News India News बीएसएनएल बीएसएनएल पोस्टपेड प्लान्स वोड