Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भारत में BMW ने मिनी अपेडेट वर्जन को किया लॉन्च, जानें इनकी कीमत और फीचर्स

भारत में जर्मनी की कार निर्माता कंपनी BMW ने अपनी मिनी हैच के साथ मिनी कन्वर्टिबल कारों के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है, वहीं कंपनी ने इन कार की एक्स-शोरूम कीमत 29.7 लाख से लेकर 37.10 लाख रुपये रखे है।

भारत में BMW ने मिनी अपेडेट वर्जन को किया लॉन्च, जानें इनकी कीमत और फीचर्स
X

भारत में जर्मनी की कार निर्माता कंपनी BMW ने अपनी मिनी हैच के साथ मिनी कन्वर्टिबल कारों के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है, वहीं कंपनी ने इन कार की एक्स-शोरूम कीमत 29.7 लाख से लेकर 37.10 लाख रुपये रखे है।

ये भी पढ़े: दोपहिया सवारों की जान बचाने के लिए, रिलायंस ने उठाया बड़ा कदम, देगी सुरक्षा कवच

वहीं डीजल से चलने वाली 3 डोर मिनी कूपर की कीमत 29.7 लाख रुपये है वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल की कीमत 33.2 लाख रुपये है।

इसके साथ ही मिनी 5-डोर कूपर डी के डीजल वर्जन की कीमत 35 लाख रुपये है, वहीं जबकि मिनी कन्वर्टिबल कूपर एस की कीमत 37.10 लाख रुपये है। इसके साथ ही सभी मॉडल्स जून में मिनी कूपर की डीलरशिप के पास पहुंच जाएंगे।

बता दें कि बीएमडब्लयू दो अपडेट वर्जन भारत में लॉन्च होने को लेकर बीएमडब्लयू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पवाह ने बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कूपर की भारतीय बाजार में मजबूती के लिए दिया है।

बीएमडब्लयू इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पवाह ने अपने बयान में कहा है कि नई मिनी हैच और कन्वर्टिबल भारत में महंगी छोटी आकार की कार के सेगमेंट मिनी की काफी मजबूत है।

ये भी पढ़े: Samsung Galaxy Wide 3 लॉन्च, 13 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट के साथ है कैमरा, जानें इसके फीचर्स

उन्होंने आगे बयान में कहा है कि भारत में बीएमब्लयू मिनी कंट्रीमैन वोल्वो वी 40 क्रॉस कंट्री को कड़ी टक्कर देगी। इसके साथ ही इस कार की एक्स शोरूम की कीमत करीब 32.83 लाख रुपये है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story