Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

आज होगा Blackberry Evolve स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसके शानदार संभावित फीचर्स

ब्लैकबेरी आज अपना नया स्मार्टफोन Blackberry Evolve लॉन्च करेगा। साथ ही इस फोन को लेकर कंपनी एक टीजर भी जारी किया है और यह भी माना जा रहा था कि इस फोन पहले घोस्ट रखा जाना था।

आज होगा Blackberry Evolve स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसके शानदार संभावित फीचर्स
X

ब्लैकबेरी आज अपना नया स्मार्टफोन Blackberry Evolve लॉन्च करेगा। साथ ही इस फोन को लेकर कंपनी एक टीजर भी जारी किया है और यह भी माना जा रहा था कि इस फोन पहले घोस्ट रखा जाना था।

ये भी पढ़े: Samsung का Galaxy On8 लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

लेकिन बाद में इस फोन का नाम इवोल्व दे दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को दो वेरियंट में लॉन्च कर दिया है, जिसमें Evolve और Evolve X शामिल है। इसके साथ ही इस फोन के कुछ फीचर्स भी लीक हो गए थे। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि ब्लैकबेरी का यह फोन हॉनर 10 को कड़ी टक्कर देगा।

Blackberry Evolve के स्पेसिफिकेशन

लीक हुई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है और साथ ही इस फोन में ऑपटिकल जूम के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया है। कंपनी ने इस फोन में फुल व्यू डिस्प्ले के साथ मेटल फ्रेम दिया जा सकता है।

ये भी पढ़े: Airtel का 597 रुपए का डेटा प्लान लॉन्च, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 168 दिनों की वेलेडिटी, जानें इसके अन्य फायदे

रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन को इन हाउस सिक्योरिटी सॉल्यूशन के साथ लॉन्च कर सकती है। लेकिन अब तक ब्लैकबेरी मोशन भारत में नहीं उतारा गया है। यह भी माना जा रहा है कि ब्लैकबैरी का यह फोन बिना QWERTY की-पैड वाला हो सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story