Audi ई-ट्रॉन को अगस्त में कर सकती है लॉन्च, साइड मिरर की जगह होंगे कैमरे, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
जर्मन की कार निर्माता कंपनी आउडी अपनी नई कार आउडी ई-ट्रॉन को 31 अगस्त को लॉन्च कर सकती है, इसके साथ ही कंपनी की इस कार ने अपने नाम एक रिकार्ड दर्ज किया है।

जर्मन की कार निर्माता कंपनी आउडी अपनी नई कार आउडी ई-ट्रॉन को 31 अगस्त को लॉन्च कर सकती है, इसके साथ ही कंपनी की इस कार ने अपने नाम एक रिकार्ड दर्ज किया है।
ऑडी ने अपनी नई ई-ट्रॉन की टेस्टिंग 1,000 से भी ज्यादा घंटों तक टेस्टिंग की है, वहीं इस कार में ऑडी ने साइड मिरर्स नहीं दिए है। वहीं इनकी जगह ऑडी ने वर्चुअल एक्सटीरियर मिरर्स का फीचर दिया है। इन वर्चुअल एक्सटीरियर मिरर्स के लगने के बाद इस कार की चौडाई 150 एमएम तक कम हो जाएगी।
ऑडी ने ई-ट्रॉन में नए वर्चुअल एक्सटीरियर मिरर्स का छोटा साइज दिया है और इन मिरर्स में कैमरा भी दिया है। इसके साथ ही यह मिरर्स आसपास की फोटो को खीचेगा और इन तस्वीरों को इंस्ट्रूमेंट पैनल और दरवाजे के बीच डिस्प्ले पर दिखाएगा।
अगर सुरक्षा की तरफ से देखे तो यह कैमरे काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है, वहीं यह सिस्टम मोटरवे ड्राइविंग, टर्निंग के साथ पार्किंग में भी इस्तेमाल किया जाएगा।
बता दें कि ऑडी ने इस कार में स्टैंडर्ड अडैप्टिव एयर सस्पेंशन का भी फीचर भी दिया है, जिसे इलेक्ट्रिक एसयूवी को एमक्यूबी प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा। वहीं कंपनी ने दावा किया है कि यह कार सिंगल चार्ज पर 500 किमी तक चलेगी और साथ ही कंपनी इस कार को 30 अगस्त तक लॉन्च कर सकती है।
वहीं ऑडी की यह कार Jaguar I-Pace, Tesla Model X, Mercedes-Benz EQC और BMW iNEXT को टक्कर दे सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App