April Fool 2019: Google ने गूगल मैप्स में ऐड किया Snakes Game, डबल होगा मजा

April Fool 2019:  Google ने गूगल मैप्स में ऐड किया Snakes Game, डबल होगा मजा
X
आज पूरी दुनिया में हंसी मजाक का दिन यानि अप्रैल फूल मनाया जा रहा है। अप्रैल फूल के दिन लोग एक-दूसरे के साथ हंसी मजाक करते हैं और साथ ही प्रैंक भी करते हैं।

April Fool 2019

आज पूरी दुनिया में हंसी मजाक का दिन यानि अप्रैल फूल मनाया जा रहा है। अप्रैल फूल के दिन लोग एक-दूसरे के साथ हंसी मजाक करते हैं और साथ ही प्रैंक भी करते हैं।

आप भी Google Pay से आसानी कर सकेंगे IRCTC ट्रेन टिकट बुक, जानें पूरी प्रक्रिया

वहीं, सभी कंपनियां अपने स्टाफ के साथ भी अप्रैल फूल मनाती हैं। इस कड़ी में दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google ने खास अप्रैल फूल के दिन गूगल मैप्स में सबसे पसंद किया जाने वाला गेम Snakes Game को ऐड किया है। इस गेम को यूजर्स गूगल मैप्स में जाकर खेल सकते हैं।

Google ने स्नेक गेम को सिर्फ कुछ समय के लिए ही गूगल मैप्स के साथ जोड़ा है। एंड्रॉयड और आईओएस के यूजर्स गूगल मैप्स में जाकर स्नेक गेम को खेल सकते हैं। इस गेम के लिए गूगल ने खास अलग से एक साइट को भी लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स आसानी से इस गेम को खेल सकते हैं।

ऐसे खेले स्नेक गेम

1. इस गेम को खेलने के लिए आपको गूगल मैप्स के लेफ्ट में जाकर मेन्यू पर टैप करना होगा।

2. अब आपको एक शहर चुनना होगा और इसके बाद स्वाइप करके ट्रेन को घुमा सकते है।

3. यह गेम पूरी तरह से क्लासिक स्नेक गेम की तरह तो नहीं है, लेकिन आप अपनी चुनी हुई ट्रेन में जितने पैसंजर्स ऐड करेंगे उतनी ट्रेन लंबी होगी।

Huawei का दमदार स्मार्टफोन Y6 Prime (2019) हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

4. अगर आपकी बस या ट्रेन खुद से टकरा जाती है, तो आपका गेम ओवर हो जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story