Apple डेवेलपर कॉन्फेंस में नए प्रोडक्ट्स को कर सकता है लॉन्च, जानिए भारतीय यूजर्स के लिए क्या होगा खास
एेपल हर साल डेवेलपर कॉन्फेंस करता है, इसके साथ ही इस साल की डेवेलपर कॉन्फेंस में एेपल अपने कई सारे नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह भी जानकारी मिली है कि इस साल की कॉन्फेंस में एेपल अपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही को लॉन्च कर सकता है।

एेपल हर साल डेवेलपर कॉन्फेंस करता है, इसके साथ ही इस साल की डेवेलपर कॉन्फेंस में एेपल अपने कई सारे नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह भी जानकारी मिली है कि इस साल की कॉन्फेंस में एेपल अपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही को लॉन्च कर सकता है।
इस कॉन्फ्रेंस में भारतीय यूजर्स के लिए खास बात यह होगी कि इस कॉन्फ्रेंस में आईओएस 12 लॉन्च हो सकता है, इसका यूजर्स को काफी बेसबरी से इंतजार है। यह कॉन्फ्रेंस 4 जून होगी और भारतीय समय के मुताबिक रात करीब 10.30 बजे शुरू होगी।
Apple iOS 12
बाजार को ध्यान में रखते हुए कंपनी इस बार काफी सारे नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है, इससे पहले आईओएस 11 में कई बदलाव किए थे। इसके साथ ही आईफोन एक्स में पहला बड़ा अपडेट दिया है, इसलिए आईफओन एक्स के जेस्चर फीचर के लिए फीचर्स दिए जा सकते है।
iPhone SE 2
एेपल ने 2016 में आईफोन एसई को 4 इंच के डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया था, यह भी माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन के अगले वेरियंट को भी लॉन्च कर सकती है। गौरतालब है कि एेपल का यह पहला स्मार्टफोन है जो कि भारत में बन रहा है।
MacOS 10.14
इसके साथ ही एेपल डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर को भी अपडेट कर सकती है, इसके साथ ही इसमें कई बड़े फीचर भी दिए जा सकते है और इसमें आईओएस सपॉर्ट भी दिया जा सकता है।
watchOS 5
सूत्रों की जानकारी के अनुसार एेपल अपनी वॉच में कई बड़े अपडेट कर सकता है, जिसमें म्यूजिक के लिए स्पॉटिफाई का भी सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
Siri
एेपल अपना सॉफ्टवेयर सिरी को पहले से बेहतर बना सकता है, वहीं गूगल एेसिटेंट को लोग काफी पसंद कर रहे है और इसका इस्तेमाल कर भी रहे है। यह खबर एेपल के लिए बुरी खबर है और यह भी अटकले लगाई जा रही है कि सिरी में कई नए फीचर्स दिए जा सकते है।
बता दें कि इसके अलावा एेपल TvOS और AirPower प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च कर सकता है। एयर पावर ऐपल का वायरलेस चार्जर है जिसे कंपनी ने iPhone X के साथ ऐलान किया था, लेकिन अब तक यह उपलब्ध नहीं हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App