एप्पल ने जारी किया IphoneX का विडियो, यहां से कर सकते हैं प्री-आर्डर

एप्पल ने जारी किया IphoneX का विडियो, यहां से कर सकते हैं प्री-आर्डर
X
भारत में यह फोन 27 अक्तुबर से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी एप्पल ने अपने मोस्ट अवेटेड फोन का विडियो जारी कर दिया है। एप्पल नें इस विडियो में अपने नये IphoneX के डिजाइन को रिविल किया है। Iphone 8 के लॉन्च के बाद से ही IphoneX के मार्केट में आने की खबर लोगों को लग गई थी।

डिजाइन में किया है बड़ा बदलाव

एप्पल का यह फोन इसलिए भी खास है कि एप्पल ने इस फोन के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है। एप्पल के Iphone सीरिज के फोन में अपनी स्पेशल पहचान बना चुकी होम बटन को इस नये फोन से हटा लिया गया है। साथ ही इस फोन के डिस्पले को भी बड़ा किया गया है।

IphoneX का डिस्पले अन्य Iphone से बड़ा है तथा पूरे बॉडी को कवर करता है। इसके बैक पैनल में कैमरे के डिजाइन को भी बदला गया है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- नोकिया ने लॉन्च किया एक और स्मार्टफोन, कीमत सुनकर खरीदने का दिल करेगा

यहां से कर सकते हैं प्री-आर्डर

भारत में यह फोन 27 अक्तुबर से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। एप्पल के पार्टनर स्टोर के साथ-साथ यह फोन विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर इस फोन को बुक कराने पर विभिन्न तरह के डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story