ऐप्पल ने iOS 13 और iPadOS ऑपरेटिंग सिस्टम का पब्लिक बीटा वर्जन किया लॉन्च, जानें कैसे करें डाउनलोड

ऐप्पल ने iOS 13 और iPadOS ऑपरेटिंग सिस्टम का पब्लिक बीटा वर्जन किया लॉन्च, जानें कैसे करें डाउनलोड
X
अमेरिका की दिग्गज आईफोन निर्माता कंपनी ऐप्पल (Apple) ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा अपडेटा जारी किया है, जिसमें यूजर्स को ज्यादा फीचर्स मिलेंगे और उनका अनुभव दो गुना बढ़ जाएगा। ऐप्पल ने खास तौर पर आईफोन के यूजर्स के लिए आईओएस 13 (ios 13) और आईपैड यूजर्स के लिए आईपैडओएस (ipados) का पब्लिक बीटा वर्जन रोल आउट किया है, इस वर्जन को आम आईफोन और आईपैड यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं।

अमेरिका की दिग्गज आईफोन निर्माता कंपनी ऐप्पल (Apple) ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा अपडेटा जारी किया है, जिसमें यूजर्स को ज्यादा फीचर्स मिलेंगे और उनका अनुभव दो गुना बढ़ जाएगा। ऐप्पल ने खास तौर पर आईफोन के यूजर्स के लिए आईओएस 13 (ios 13) और आईपैड यूजर्स के लिए आईपैडओएस (ipados) का पब्लिक बीटा वर्जन रोल आउट किया है, इस वर्जन को आम आईफोन और आईपैड यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं।

इससे पहले कंपनी दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम को टेस्टिंग के लिए डवलपर्स के लिए रोल आउट किया था। वहीं, ऐप्पल आईओएस 13 और आईपैडओएस ऑपरेटिंग सिस्टम को अधिकारिक तौर पर सितंबर में लॉन्च करेगा, लेकिन कंपनी ने दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है।

दरअसल, ऐप्पल ने अपने सालाना होने वाली बैठक ऐप्पल वर्ल्ड वाइड डवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2019 (Apple Worldwide Developers Conference 2019) में आईओएस और आईपैडओएस ऑपरिटिंग सिस्टम को लॉन्च किया था। अगर आप भी आईफोन या आईपैड यूजर्स हैं और पब्लिक बीटा वर्जन को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो हम आपको पूरे प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं....

आईओएस 13 और आईपैडओएस के फीचर्स

ऐप्पल के ये दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम आईफोन और आईपैड को तेज के साथ बेहतर बनाते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने आईफोन यूजर्स को इस ऑपरेटिंग सिस्टम के तहत कई नए फीचर्स दिए हैं, जिसमें ऐप्पल मैप्स, न्यू प्राइवेसी फीचर्स समेत डार्क मोड शामिल हैं।

वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने आईपैड यूजर्स को भी नए ऑपरेटिंग सिस्टम के तहत कई नए फीचर्स दिए हैं, जिसमें थंब ड्राइव के साथ कई फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी इन यूजर्स को फाइल्स के लिए न्यू फोल्डर्स जैसे फीचर्स दिए हैं।

आईओएस 13 और आईपैडओएस पब्लिक बीटा वर्जन इन गैजेट्स पर करेंगे काम




आईओएस 13 और आईपैडओएस पब्लिक बीटा वर्जन को ऐसे करें डाउनलोड

आईओएस 13 और आईपैडओएस पब्लिक बीटा वर्जन को डाउनलोड करना बहुत आसान है, लेकिन आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा। नया वर्जन इंस्टॉल करने से पहले आपको अपनी सारी फाइल्स जैसे फोटो, वीडियो, म्यूजिक और ऐसे कई सारी चीज़ों का जरूर बैकअप बना लें, अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी सारी चीज़ें डिलीट हो सकती हैं।

1. अपडेट डाउनलोड करने से पहले आपको इस यूआरएल https://beta.apple.com/sp/betaprogram/ पर जाकर अपने आईफोन और आईपैड में ऐप्पल आईडी बनानी होगी।




2. इसके बाद आपको अपने आईफोन और आईपैड पर टू फेक्टर ऑथेंटिकेशन (two factor authentication) कोड मिलेगा, जिसपर टैप कर आप 6 अंकों वाला कोड ऑथेंटिकेशन के लिए एंटर करेंगे।




3. आप जिस भी आईफोन और आईपैड पर लॉगइन करते हैं, तो इसके आधार पर आप सीधा अपडेट से संबंधित पेज पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद आपको नीचें की तरफ जाना होगा और enroll your iOS device पर टैप करना होगा।




4. अब आपको नीचें की तरफ जाकर इंस्टॉल प्रोफाइल के बाद डाउनलोड प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा और फिर एक बार आपको configuration profile वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा।




5. इतना करने के बाद आपको सेटिंग में जाना होगा और इसके बाद प्रोफाइल में जाकर आईओएस 13 बीटा के इंस्टॉल बटन पर टैप करना होगा। अब आपको दोबारा 6 अंकों वाला पासकोड एंटर करना होगा। अब आप अपने आईफोन और आईपैड को रिस्टार्ट कर सकते हैं।




आईओएस 13 का साइज

कंपनी ने आईओए 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का साइज 3.55 जीबी रखा है और दूसरी तरफ आईपैडओएस का साइज 3.42 जीबी रखा है। जैसे आपका आईफोन और आईपैडओएस पब्लिक बीटा वर्जन डाउनलोड हो जाता है, तो आप अपने गैजेट को रिस्टार्ट कर सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story