Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सावधान! सस्ते एंड्रॉयड फोन का डाटा हो रहा है लीक, रिपोर्ट से हुआ खुलासा, जानें पूरा मामला

जो लोग सस्ते स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते है उनके लिए यह बड़ी अहम खबर है। एक रिपोर्ट के अनुसार कई सारे किफायती स्मार्टफोन्स है, जो यूजर का डाटा बेचते है और यह रिपोर्ट द वॉल स्ट्रीट जर्नल के हवाले से आई है। वहीं इससे पहले सोशल मीडिया साइट फेसबुक भी डाटा चोरी के मामले में फस चुकी थी।

सावधान! सस्ते एंड्रॉयड फोन का डाटा हो रहा है लीक, रिपोर्ट से हुआ खुलासा, जानें पूरा मामला
X

जो लोग सस्ते स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते है उनके लिए यह बड़ी अहम खबर है। एक रिपोर्ट के अनुसार कई सारे किफायती स्मार्टफोन्स है, जो यूजर का डाटा बेचते है और यह रिपोर्ट द वॉल स्ट्रीट जर्नल के हवाले से आई है। वहीं इससे पहले सोशल मीडिया साइट फेसबुक भी डाटा चोरी के मामले में फस चुकी थी।

ये भी पढ़े: Kawasaki Ninja 650 का नया वर्जन लॉन्च, देगी Honda CBR650F को टक्कर- जानें इसके खास फीचर्स

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार चीन की स्मार्टफोन सिंगटेक पी 10 कंपनी ताइवान की एक विज्ञापन कंपनी को डाटा बेच रही थी। इसके साथ ही सिंगटेक पी 10 यूजर्स की लोकेशन के साथ अहम डाटा भी विज्ञापन कंपनी को बेच रही थी।

गौरतलब है कि सिंगटेक पी 10 एक बजट फोन है और इस फोन की कीमत 6200 रुपए है। इस फोन में कंपनी ने जीमोबी एप भी दिया है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक जीमोबी एप है, जो कि ब्राजील से लेकर इंडिया तक के कई स्मार्टफोन्स में प्रीलोडेड है। इन आरोपों के लगाने के बाद ही कंपनी के अध्यक्ष गी मोबी ने कहा है कि कंपनी विज्ञापन के लिए यूजर्स का डाटा इस्तेमाल करता है और इस चीज के लिए कंपनी अपने यूजर्स से डाटा की इजाजत मांगती है।

ये भी पढ़े: Reliance Big Tv धमाका ऑफर, एक साल के लिए फ्री एचडी चैनल, जानें कैसे उठाएं इसका लाभ

बता दें कि गी मोबी ने कहा है कि सही विज्ञापन के लिए यूजर्स को थोड़ा सफर तो करना होगा। वहीं सिंगटेक के अलावा शाओमी, बीएलयू, हुआवी, साझेदारी की बात सामने आई है। लेकिन इन कंपनियों ने जी मोबी से किसी भी तरह की कोई साझेदारी नहीं की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story