Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

TRAI की रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Jio को पछाड़ Airtel 4G स्पीड में निकला आगे, जानें अन्य टेलीकॉम कंपनियों की रैंकिंग

TRAI ने देश में टेलीकॉम कंपनियों की 4जी की स्पीड को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें सभी कंपनियों का स्पीड टेस्ट किया है। पिछले करीब 10 महीनों से टॉप पर अपनी जगह बनाए रखने वाली कंपनी Jio को माल मिली है।

TRAI की रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Jio को पछाड़ Airtel 4G स्पीड में निकला आगे, जानें अन्य टेलीकॉम कंपनियों की रैंकिंग
X

TRAI ने देश में टेलीकॉम कंपनियों की 4जी की स्पीड को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें सभी कंपनियों का स्पीड टेस्ट किया है। पिछले करीब 10 महीनों से टॉप पर अपनी जगह बनाए रखने वाली कंपनी Jio को माल मिली है।

ये भी पढ़े: Diwali 2018: ऑनलाइन शॉपिंग में Amazon और Flipkart के साथ ये कंपनियां भी दे रही है स्पेशल ऑफर्स, ऐसे उठाएं लाभ

Airtel ने जियो स्पीड टेस्ट में काफी पीछे छोड़ दिया है। जून से लेकर अगस्त 2018 में 4जी की डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में एयरटेल पहले स्थान पर रहा है, वहीं दूसरी तरफ अपलोडिंग के मामले में आइडिया ने अच्छी पकड़ बनाई है, लेकिन इस दौरान 4जी नेटवर्क की प्रोवाइड करवाने के मामले में आगे रहा है।

इसके साथ ही देश के 22 सर्किल में जियो के नेटवर्क में बढौतरी देखने को मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार, 1 जून 2018 से लेकर 29 अगस्त 2018 के बीच एयरटेल के 4जी नेटवर्क की डाउनलोडिंग स्पीड 7.52 एमबीपीएस है, जियो की स्पीड 5.47 एमबीपीएस, वोडाफोन की 5.2 एमबीपीएस और आइडिया की 4.92 एमबीपीएस रही हैं।

अब जियो के नेटवर्क की बात करें तो जियो का स्कोर इस नेटवर्क में 96.7 प्रतिशत है। इसके साथ ही नेटवर्क के मामले में 73.99 प्रतिशत कवरेज स्कोर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एयरटेल दूसरे नंबर हैं, आइडिया 73.13 प्रतिशत है और तीसरे नंबर पर वोडाफोन है।

ये भी पढ़े: अपने गुम हुए एंड्रोइड फोन को एंड्रोइड डिवाइस मैनेजर से खोजना हुआ आसान, जानें कैसे

बता दें कि अब इन सभी कंपनियों के अपलोडिंग स्पीड की बात करें तो इसमें आइडिया टॉप पर है। आइडिया की अपलोडिंग स्पीड (4G और 3G) 2.88एमबीपीएस है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story