Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

WhatsApp पर आ रहा है ये अनोखा फीचर, अब Message भेजने के बाद भी कर सकेंगे 'Edit'

बता दे कि अब यूजर्स अपने मैसेज को कॉपी या फॉरवर्ड करने के अलावा एडिट करने का भी ऑप्शन मिलेगा। जानकारी के अनुसार व्हॉट्सऐप आईओएस और डेस्कटॉप के लिए भी इस फीचर को पेश करने पर काम कर रहा है।

This unique feature is coming to WhatsApp, now you can Edit even after sending the message
X

WhatsApp पर आ रहा है ये अनोखा फीचर

Twitter को लेकर काफी समय से चर्चा चलती आ रही है कि ट्विटर अपने पर एडिट बटन को लेकर काम कर रहा है और काम कुछ ज्यादा ही लंबा खिंच गया। इसी बीच WhatsApp ने इसे बात का फायदा उठाते हुए इसे गंभीरता से ले लिया है।

अब WhatsApp एडिट बटन पर काम कर रहा है। इस ऐप के बीटा वर्जन पर एडिट बटन को टेस्ट किया जा रहा है। हालांकि कंपनी के पास अभी कोई भी ऐसा विकल्प नहीं है। लेकिन अगर ऐसा किया जाता है तो यूजर्स का एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाएगा। WABetaInfo की एक नई रिपोर्ट की मुताबिक एडिट मैसेज फीचर जल्द ही ऐप के बीटा (beta) वर्जन में आ सकता है।

Whatsapp Message का यह फीचर फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हॉट्सऐप को टेलीग्राम के साथ स्पीडअप करने में मदद करेगा, जो यूजर्स को भेजे जाने के बाद मैसेज को एडिट करने की क्षमता प्रदान करता है। एक रिपोर्ट में दावा ये किया जा रहा है कि व्हॉट्सऐप ने पांच साल पहले इस फीचर पर काम करना शुरू किया था लेकिन कुछ कारणों कि वजह से इस प्लान को रोक दिया था। लेकिन कंपनी अब फिर से इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के एडिट मैसेज के बटन पर काम कर रही है।

इस समय में यूजर्स अपने पुराने मैसेज को डिलीट कर के नए मैसेज भेज सकते हैं। वहीं डेवलप किए जा रहे एडिट फीचर का स्क्रीनशॉट 'Wabetainfo' द्वारा पोस्ट किया गया है। इसमें जब आप अपने द्वारा भेजे गए मैसेज को चुनते हैं, तो आपको एक अलग एडिट का ऑप्शन दिखाई देगा।

बता दे कि अब यूजर्स अपने मैसेज को कॉपी या फॉरवर्ड करने के अलावा एडिट करने का भी ऑप्शन मिलेगा। जानकारी के अनुसार व्हॉट्सऐप आईओएस और डेस्कटॉप के लिए भी इस फीचर को पेश करने पर काम कर रहा है। हालांकि, यह कहना असंभव है कि इसका फाइनल वर्जन कब तक लॉन्च होगा।

और पढ़ें
Next Story