Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Tips & Tricks: आप Whatsapp पर आसानी से छुपा सकते हो अपनी पर्सनल चैट, बस करना होगा ये काम...

लेकिन एक शानदार ट्रिक से आप अपनी सीक्रेट चैट्स को काफी आसानी से छुपा सकते हैं। ना चैट्स को डिलीट करने की जरूरत पड़ेगी और ना मोबाइल छुपाना पड़ेगा। आप दोबारा चैट को पढ़ सकते हैं या फिर से वहीं से अपनी बात शुरू कर सकते हैं। आईए जानते है कैसे...

Tips & Tricks: आप Whatsapp पर आसानी से छुपा सकते हो अपनी पर्सनल चैट, बस करना होगा ये काम...
X

Whatsapp ऐसा मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। वॉट्सएप (Whatsapp) पर बिना किसी परेशानी के सामने वाले से चैट के साथ-साथ ऑडियो या वीडियो (Audio & Video) कॉल भी कर सकते हैं। पर ये डर रहता है कि पार्टनर से पर्सनल चैट करते वक्त कोई आपके मैसेज न पढ़ ले। लेकिन एक शानदार ट्रिक से आप अपनी सीक्रेट चैट्स को काफी आसानी से छुपा सकते हैं। ना चैट्स को डिलीट करने की जरूरत पड़ेगी और ना मोबाइल छुपाना पड़ेगा। आप दोबारा चैट को पढ़ सकते हैं या फिर से वहीं से अपनी बात शुरू कर सकते हैं। आईए जानते है कैसे...

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ट्रिक:-

आप बिना किसी थर्ड पार्टी (Third Party) के इसको छुपा सकते हैं। उसके बाद कोई आपका फोन देख भी रहा हो, तो उसको सीक्रेट चैट का पता नहीं चलेगा। पर्सनल चैट को हाइड करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को वॉट्सएप चैट पर जाना होगा। आप जिसको हाइड करना चाहते हैं, उस पर कुछ देर के लिए क्लिक करके रखें। उसके बाद आपको ऊपर आर्काइव का ऑप्शन आ जाएगा। इस पर क्लिक करते ही आपकी चैट हाइड हो जाएगी।

iPhone यूजर्स के लिए ट्रिक:-

आईफोन यूजर्स को पर्सनल चैट छुपाने के लिए वॉट्सएप (Whatsapp) चैट पर जाना होगा। उसके बाद आप जिस चैट को हाइड करना चाहते हैं, उसको स्वाइप करें। ऑप्शन में आपको आर्काइव का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करते ही आपकी चैट छुप जाएगी।

ऐसे लाएं हाइड चैट वापस:-

हाइड चैट को वापस लाने के लिए वॉट्सएप (Whatsapp) ओपन करें। इसके बाद चैट स्क्रीन में सबसे नीचे जाएं। यहां आपको Archived का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें और Archived पर लॉन्ग प्रेस करके रखें और Unarchive ऑप्शन पर क्लिक करें। इस तरह से आपकी हाइड हुई चैट वापस आ जाएगी।

और पढ़ें
Next Story