दिवाली से पहले TVS ने लॉन्च की अपनी अपडेटेड Apache RTR 200 4V बाइक, फीचर के साथ जानिए कीमत

दिवाली से पहले TVS ने लॉन्च की अपनी अपडेटेड Apache RTR 200 4V बाइक, फीचर के साथ जानिए कीमत
X
टीवीएस के इस दमदार बाइक के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी दो कीमतें निर्धारित की हैं। इनमें RTR 200 4V सिंगल चैनल की कीमत 1.25 लाख रुपये और RTR 200 4V डुअल की कीमत1.31 लाख रुपये रखी गई है।

लॉकडाउन और कोरोना काल के बीच आई मंदी से उभरने के लिए तमाम सेक्टरों में अपनी सेल को बढाने के लिए प्रयास जारी है। बैंक से अलग अलग उद्योगों में ऑफर से लेकर नये नये तरीके अपनाये जा रहे हैं। इसी में एक ऑटोमोबाइल सेक्टर कंपनियां लोगों का प्रभावित करने और अपनी बिक्री बढाने के लिए एक से एक कार और बाइक लॉन्च कर रही है। इसी कडी में फेस्टिवल सीजन के बीच टीवीएस ने भी दिवाली से पहले अपनी जबरदस्त लुक वाली अपाचे RTR 200 4V बाइक लॉन्च की है। TVS मोटर ने इंडियन मार्किट में Apache का नया वर्जन लॉन्च किया है। साथ ही कंपनी ने कहा कि इसमें राइडिंग 3 मोड़ है

यह हैं तीन मोड

1.स्मार्ट

2.अर्बन

3.रेन

Apache RTR 200 4V की खासियत

1.मल्टीपल राइडिंग

2.फ्लाई मोड़ पर आने पर इसमें डेडिकेटेड स्विच भी मिलेगा

3.इसमें 198cc सिंगल सिलेंडर 4 वाल्व

4.GTT+

5.LED हैंडलैम्प

6.ब्लूटूथ एनेबल

7.SmartXonnect system

8.रियर में मोनोशॉक यूनिट

9.डुअल चैनल एबीएस का ऑप्शन

10.इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स है

11.स्लिपर क्लच

12.फ्यूल इंजेक्शन

13.ऑयल कूल्ड इंजन गई

14.8500Rpm पर 20.2 bhp की power

15.7000 Rpm पर 18.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है

TVS की अपाचे RTV 200 4V में BS6 इंजन है और साथ मे मल्टीपल राइडिंग मोड्स और एडजेस्टेबल सस्पेंशन भी है। खास बात ये है कि इस त्योहार सीजन में कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू भी कर दी है। कंपनी ने RTR 200 4V सिंगल चैनल की कीमत 1.25 लाख रुपये और RTR 200 4V डुअल की कीमत1.31 लाख रुपये रखी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story