Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले 200 अकाउंट को हटाया, टीम लगातार कर रही पहचान

अमेरिका में तेजी से भड़के दंगों को लेकर (Facebook) फेसबुक ने उठाया कदम। निगरानी के बाद 200 लोगों के प्रोफाइल किये डिलीट।

Facebook Page Transparency: फेसबुक पेज ट्रांसपेरेंसी लाने के पीछे है ये खास वजह, आप भी जानें
X
फेसबुक पेज ट्रांसपेरेंसी

अमेरिका में जुटे काले और गोरों के बीच दंगे को रोकने के लिए (Social Network Site) सेाशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने भी अपना काम शुरू कर दिया है। (FaceBook) फेसबुक ने श्वतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले समूहों से जुड़े सोशल मीडिया के करीब 200 अकाउंट को हटा दिया है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि ये समूह पुलिस द्वारा काले लोगों की हत्या को लेकर हो रहे प्रदर्शनों में सदस्यों को शामिल होने को प्रोत्साहित करते हैं। फेसबुक ऐसे लोगों के अकाउंट को हटाने में जुटा हुआ है। जिससे वह इस तरह की घृणा फैलाने और दंगा भडकाने में सोशल मीडिया का सहारा न ल सकें।

दरअसल, फेसबुक और इंस्टाग्राम (Instagram) पर मौजूद अकाउंट 'प्राउड ब्वॉयज' और 'अमेरिकन गार्ड' नाम के दो घृणा समूहों से जुड़े हुए थे। इस ग्रुप के कुछ लोग इन सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइटों पर पहले से प्रतिबंधित हैं। अधिकारी इन अकाउंट (Account) को हटाने की तैयारी के लिए पहले से उनपर नजर रख रहे थे। जब उन्होंने ऐसे पोस्ट देखे जो मिनियापोलिस में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से भड़के प्रदर्शनों का लाभ उठाने की कोशिश कर रहे थे। फेसबुक के आतंकवाद रोधी एवं खतरनाक संगठन नीति के निदेशक ब्रायन फिशमैन ने कहा, "हमने देखा कि ये समूह प्रदर्शनों में जाने के लिए समर्थकों एवं सदस्यों को जुटाने की योजना बना रहे थे।

इतना ही नहीं कुछ मामलों में हथियारों के साथ जाने की तैयारी कर रहे थे। कंपनी ने (FaceBook Account User's) अकाउंट उपयोगकर्ताओं के ब्यौरे नहीं दिए जैसे कि उनकी प्रदर्शनों को लेकर क्या योजना थी और वे अमेरिका में कहां रहते हैं। इसने कहा कि करीब 190 अकाउंट हटाए गये हैं। इसके साथ ही प्राउड ब्वॉयज' और अमेरिकन गार्ड' दोनों को ही नफरत भरे भाषणों को प्रतिबंधित करने वाले नियमों के उल्लंघन के लिए फेसबुक से हटा दिया गया था।

और पढ़ें
Next Story