अगर आप भी हैं SBI के खाताधारक तो इस तरीके से रोक पाएंगे ATM फ्रॉड, जानिए पूरा प्रोसेस

अगर आप भी हैं SBI के खाताधारक तो इस तरीके से रोक पाएंगे ATM फ्रॉड, जानिए पूरा प्रोसेस
X
ATM का ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से एटीएम फ्राॅड जैसी घटनाओं में काफी तेजी आई है। ATM बदलकर ठग लोगों को लाखों का चूना लगा देते है।

अगर आप भी देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) में अपना खाता रखते हैं तो हमारी आज की ये खबर आपके लिए ही होने वाली है। SBI ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल, इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) की वजह से आजकल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) ज्यादा होने लगे हैं। लेकिन इसके साथ ही बहुत से लोग नगद लेन-देन भी जारी रखते है। अपने खाते से पैसे निकालने का सबसे अच्छा साधन इस समय लोगों के पास ATM ही है। ATM का ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से एटीएम फ्राॅड (ATM Fraud) जैसी घटनाओं में काफी तेजी आई है। ATM बदलकर ठग लोगों को लाखों का चूना लगा देते है या फिर ATM स्किमिंग से अपराधी लोगों का खाता भी खाली कर देते हैं।

बैंक समय-समय पर ATM उपयोग को लेकर कई तरह की हिदायतें जारी करते रहते हैं और ऐसे ही फ्राॅड को रोकने के लिए SBI ने अब ओटीपी कैश विड्राॅल सुविधा को शुरू किया है। SBI ने अब ट्वीट करके अपने सभी ग्राहकों से ATM से पैसा निकालते वक्‍त ओटीपी का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। इस सुविधा के लिए SBI ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को एटीएम से पैसा निकालते वक्त अपने साथ रखना होगा।

कैसे काम करेगा SBI OTP आधारित ATM

इस ओटीपी सुविधा का लाभ SBI के ग्राहक जब भी 10,000 रुपये या उससे ज्यादा पैसा एटीएम से निकालते हैं, तब वो इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। ग्राहकों को पैसे निकालते समय पिन लिखने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भी लिखना होगा। उसके बाद ही आपके ट्रांजैक्शन को पूरा माना जाएगा। बता दें कि बैंक की तरफ से इस सुविधा को साल 2020 से ही शुरू कर दिया गया था। लेकिन आज भी बहुत से लोग इस सुविधा के बारे में नहीं जानते हैं और जो ग्राहक जानते है वो ओटीपी आधारित एटीएम ट्रांजेक्‍शन का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

ऐसे करें इस सुविधा का इस्तेमाल

सबसे पहले एसबीआई डेबिट कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाला फोन अपने पास रखें और अपने नजदीकी किसी भी एसबीआई एटीएम पर चले जाए।

इसके बाद एटीएम से निकासी की प्रक्रिया को शुरू करें और इसकी शुरुआत पिन डालने से होगी। फिर आपको कितना पैसा निकालना है, वो अमाउंट डालें।

अगर आप 10 हजार से ज्यादा की रकम निकालते है तो आपसे ओटीपी मांगा जाएगा। जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। ये ओटीपी हर ट्रांजक्शन पर अलग-अलग होगा।

ओटीपी चार अंकों की संख्या में होता है जो आपके फोन के मैसेज में आता है।

ओटीपी को डालने के बाद आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा और इसके बाद आपने जितना अमाउंट डाला है उसे आप रिसीव कर सकते हैं।

सिर्फ SBI के एटीएम में ही चलेगा ये नियम

बता दे कि यह नियम सिर्फ SBI के एटीएम या डेबिट कार्ड वालों के लिए है। वहीं अगर आपके पास किसी दूसरे बैंक का कार्ड है और आप SBI के एटीएम से पैसे निकाल रहे हैं तो आपको ओटीपी की जरूरत नहीं होगी। अगर आप SBI के कार्ड होल्डर हैं लेकिन दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकाल रहे हैं तो भी आप ओटीपी की इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे। इस सुविधा के लिए आपको SBI कार्ड के साथ SBI के एटीएम पर ही जाना होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story