Airtel-VI को पछाड़ इंटरनेट स्पीड में Jio बना नंबर 1, यहां पढ़े TRAI की रिपोर्ट

Airtel-VI को पछाड़ इंटरनेट स्पीड में Jio बना नंबर 1, यहां पढ़े TRAI की रिपोर्ट
X
देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी होने के साथ ही अब जियो ने इंटरनेट स्पीड में भी नंबर वन पोजीशन हासिल कर ली है। TRAI की रिपोर्ट में बताया गया है कि 4जी डाउनलोड और अपलोड स्पीड में रिलायंस जियो का नेट सबसे तेज है। साथ ही जियो ही हाई स्पीड वाली 5जी सेवाएं दे रहा है।

Reliance Jio: रिलायंस जियो ने इंटरनेट स्पीड (internet speed) के मामले में अन्य टेलिकॉम कंपनियों (telecom companies) को काफी पीछे छोड़ दिया है। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी होने के साथ ही अब जियो ने इंटरनेट स्पीड में भी नंबर वन पोजीशन हासिल कर ली है। TRAI की रिपोर्ट में बताया गया है कि 4जी डाउनलोड (4G download) और अपलोड स्पीड (upload speed) में रिलायंस जियो (Reliance Jio) का नेट सबसे तेज है। साथ ही जियो ही हाई स्पीड वाली 5जी सेवाएं (5G services) दे रहा है।

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से जारी सितंबर माह की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो ने औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ अपलोड स्पीड में भी नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली है। जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 19.1 एमबीपीएस मापी गई। अगस्त के महीने में जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 17.4 एमबीपीएस थी। गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने देश के 4 शहरों में 5जी सर्विस शुरू कर दी है। अन्य टेलिकॉम कंपनियां जियो की 5जी स्पीड के आसपास भी नहीं है। जियो ने अपने मुख्य प्रतिद्वंदी भारती एयरटेल को काफी अधिक पीछे छोड़ दिया है। राजधानी दिल्ली में जियो 5जी की औसत डाउनलोड स्पीड ने 600 एमबीपीएस का आंकड़ा छू लिया था।

रिलायंल जियो ने अपलोड स्पीड मे वीआई को पछाड़ा

4जी अपलोड स्पीड के मामले में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। रिलायंस जियो ने अपलोड स्पीड पर लंबे समय से पहले स्थान पर काबिज वोडाफोन-आइडिया को पछाड़कर नंबर 1 पोजिशन हासिल कर ली है। ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि सितंबर में जियो को छोड़ सभी की अपलोड स्पीड में कमी देखने को मिली। जियो की औसत 4जी अपलोड स्पीड 6.4 एमबीपीएस तो वीआई की 5.9 एमबीपीएस रही। एयरटेल और बीएसएनएल की 4जी अपलोड स्पीड 3.4 एमबीपीएस रही है। सबसे बुरे दौर से टेलिकॉम कंपनी वीआई गुजर रही है। आंकड़े बता रहे है कि वीआई (वोडाफोन-आइडिया) की 4जी डाउलनोड स्पीड लगातार घट रही है। फरवरी-2022 में 18.4 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड से गोता लगाकर यह सितंबर में 12.7 एमबीपीएस पहुंच गई है। ट्राई की डाउनलोड स्पीड टेस्ट में जियो शुरूआत से ही नंबर वन बना हुआ है। दूसरे स्थान पर एयरटेल और तीसरे पर वीआई काबिज है। रिलायंस जियो पहले ही ऐलान कर चुकी है कि उनकी कंपनी देश में सबसे अधिक स्पीड वाली 5जी इंटरनेट सर्विस देगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story