पॉलिसी बाजार का आईटी सिस्टम हैक, कंपनी का कहना- सभी ग्राहकों का डाटा सुरक्षित

Policybazaar: भारत में साइबर अटैक (cyber attack) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीमा एग्रीगेटर कंपनी पॉलिसी बाजार का बीते दिनों आईटी सिस्टम हैक (IT system hack) हो गया। रविवार के दिन पॉलिसी इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड (Policy Insurance Brokers Pvt Ltd) की मूल कंपनी पीबी फिनटेक ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के आईटी सिस्टम में 19 जुलाई के दिन कुछ गड़बड़ी देखने को मिली, जिसके बाद पता चला की सिस्टम में अनधिकृत धुसपैठ करने की कोशिश की गई है। सिस्टम के हैक होने की जानकारी सामने आते ही आईटी टीम ने जांच करना शुरु कर दिया।
पॉलिसी बाजार (Policybazaar) कंपनी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि आईटी सिस्टम में आई गड़बड़ी को दूर कर दिया गया है। आईटी सिस्टम की समय-समय पर जांच की जा रही है। कंपनी की ओर से कहा गया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। पूरे मामले में इंफोर्मेशन सिक्योरिटी टीम एक्सटर्नल एडवाइजर्स के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। कानून के मुताबिक मामले में कार्यवाई की जाएगी।
ग्राहकों का डाटा सुरक्षित
कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर कहा गया है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है। आईटी सिस्टम का आडिट शुरु कर दिया गया है। अब तक की जांच में पता चला है कि ग्राहकों का डाटा हैकर्स के हाथों नहीं लगा है। बकायदा कंपनी की ओर से कहा गया कि पॉलिसी बाजार ने हमेशा अपने सिस्टम की सुरक्षा और अखंडता को प्राथमिकता दी है और ग्राहक डाटा की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है।
डाटा चोरी की जानकारी देना जरुरी
भारत सरकार की ओर से हाल ही में इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-in) नियम को लागू किया है। इसके तहत कंपनी को साइबर अटैक से संबंधित या डाटा ब्रीच की जानकारी सार्वजनिक करना अनिवार्य है। इस तरह की जानकारी को 6 घंटे के भीतर सांझा करना होता है। बीते कुछ समय में साइबर अटैक के इसी तरह के कई मामले सामने आए हैं। कोरोना महामारी के बाद अधिकतर कार्य ऑनलाइन होने से देश में साइबर अटैक के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिली।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS