इस नए फीचर पर काम कर रहा है Whatsapp, जल्द मिलेगा ये बेहतरीन अपडेट

वॉट्सऐप (Whatsapp) अपने एक फीचर को अपडेट करने में लगा हुआ है। इस फीचर के अपडेट होने के बाद यूजर्स इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉटसऐप पर 2 दिन के बाद भी अपने मैसेज को डिलीट कर सकेंगे। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉटसऐप अभी इस फीचर्स पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से आप अपने गलती से भेजे गए फोटो, मैसेज, या कोई भी डॉक्यूमेंट और वीडियो को 2 दिन के बाद भी डिलीट कर सकेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल और एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone) पर कुछ बीटा यूजर्स को यह अपडेट दिया जा रहा हैं। एंड्रॉयड 2.22.15.8 अपडेट के लिए वॉटसऐप बीटा इंस्टॉल करने के बाद, कुछ बीटा टेस्टर 2 दिन और कुछ को 12 घंटे तक की समयसीमा का ऑप्शन मिलता है। अगर मौजूदा समय की बात करें तो अभी के समय में गलती से भेजे गए मैसेज को सिर्फ 1 घंटे की समय सीमा तक ही डिलीट कर सकते है।
इसके अलावा आपको बता दे कि वॉट्सऐप में डिलीट फॉर एव्रीवन के फीचर (Delete for Everyone Feature) की समय सीमा में लॉन्चिंग के बाद से ही लगातार इजाफा किया जा रहा है। सबसे पहले मैसेज को डिलीट करने की समय सीमा 16 सेकेंड की थी, उसके बाद इस बढ़ाकर 8 मिनट कर दिया गया और फिर इसे 1 घंटे की तक की समय सीमा के लिए बढ़ा दिया गया। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अभी तक इस योजना के बारे में कोई आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है, लेकिन हालिया बीटा अपडेट से संकेत मिलता है कि ये नई समयसीमा जल्द ही सभी यूजर्स के लिए शुरू की जा सकती है।
इसके अलावा भी वॉटसऐप एक नए फीचर (Whatsapp Feature) पर काम कर रहा है जो यूजर्स को अपने स्टेटस में वॉयस नोट्स या मैसेज से जोड़ने की सुविधा दे सकता है। साथ ही कंपनी का एक और फीचर टेस्टिंग में रखा गया है इस फीचर की मदद से एंड्रॉयड यूजर्स IOS और IOS यूजर्स एंड्रॉयड पर अपना डाटा ट्रांसफर कर सकेंगे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS