Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Microsoft ने Android मोबाइल यूजर्स के लिए जारी किया अलर्ट, नये रैनसमवेयर की दी जानकारी

मार्केट में आया नया रैनसमवेयर एंड्रॉयड यूजर्स के मोबाइल फोन की स्क्रीन को लॉक कर अपने पास ले लेता है एक्सेस। अमेरिकन कंपनी ने अलर्ट रहने की दी चेतावनी।

Microsoft ने Android मोबाइल यूजर्स के लिए जारी किया अलर्ट, नये रैनसमवेयर की दी जानकारी
X

अमेरिकन टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के लिए एक चेतावनी दी है। इसकी वजह कंपनी द्वारा एक नये रैनसमवेयर का पता लगाया जाना है। माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि यह रैनसमवेयर एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स को टारगेट कर रहा है। यह रैनसमवेयर मैलिशस एंड्रॉयड ऐप्स में छिपकर ऑनलाइन उन्हें डाउनलोड करने पर मोबाइल में पहुंचता है। इसके बाद यह मोबाइल फोन पर अपना एक्सेस ले लेता है। इतना ही नहीं मोबाइल फोन की स्क्रीन को लॉक कर सारा डाटा चोरी कर लेता है, जो किसी भी यूजर्स के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। इसी को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि किसी भी वेबसाइट से ऐप्स डाउनलोड करते समय यूजर्स को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। अन्यथा वह आफत में पड सकते हैं।

दरअसल, हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा जारी की गये अलर्ट में बताया गया है कि हैकर्स एक रैनसमवेयर मैलिशस के जरिये एंड्रॉयड यूजर्स के मोबाइल का स्क्रीन को ऐक्सिस करने से रोकता है। यह मोबाइल को इनक्रिप्ट नहीं करता। बल्कि स्क्रीन पर मैसेज के साथ फ्रीज कर दिया जाता है। इसके साथ किसी भी नोटिफिकेशन या कॉल का फायदा उठाते हुए यह मोबाइल में सक्रिय हो जाता है। इसके अलावा यूजर जब होम बटन या रीसेंट ऐप बटन दबाता है तो यह मोबाइल की स्क्रीन को लॉक कर देता है।

माइक्रोसॉफ्ट ने दी चेतावनी

बता दें कि हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने एक चेतावनी जारी की थी। जिसमें कहा गया है कि हैकर्स के निशाने पर अमेरिकी चुनाव है। हैकर्स अमेरिका के संबंध रूस, चीन और ईरान से खराब करना चाहते हैं। इसके साथ ही अमेरिका में जल्द होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की भी कोशिश की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव से पहले ही सक्रिय हुए हैकर्स अमेरिका में चुनावी प्रक्रिया से जुड़े लोगों और समूहों की जासूसी कर रहे हैं। जिससे इसमें समस्या पैदा की जा सके।

और पढ़ें
Next Story