बिना इंटरनेट इस्तेमाल करें शुरू कर सकते हैं Google Maps, ऑफलाइन GPS शुरू करने की ये है ट्रिक

आज के समय में बाइक हो या कार ज्यादातर लोग किसी एक से दूसरे स्थान पर जाने के लिए (Google Maps) गूगल मैप्स या उसकी नेविगेशन सर्विस का इस्तेमाल करता है। इस से हर कोई वाकिफ है, लेकिन अब तक आप जानते होंगे इसे बिना जीपीएस ऑन किये इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इसकी वजह जीपीएस ऑन होने पर ही (Google Navigation) गूगल नेविगेशन आपकी लोकेशन ट्रेक करने के साथ ही आप के स्थान से दूसरे स्थान की दूसरी और रास्ता बताता है। इसमें इंटरनेट भी बहुत जरूरी होता है, लेकिन अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करें तो आप बिना (Internet) इंटरनेट यानि ऑफलाइन भी (GPS) जीपीएस ऑन कर गूगल मैप्स पर रास्ता देख सकते हैं।
दरअसल, आप ऑफलाइन GPS इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले आप को कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इनमें सबसे पहले आप को अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन या आईफोन पर ऑफलाइन GPS चलाने और मैप्स ऐक्सेस करने के लिए पहले से ही लोकेशन सेव करनी होगी। इसके बाद गूगल मैप्स के ऑफलाइन मैप्स ऑप्शन की मदद से आप बिना (Internet) इंटरनेट या सेल्युलर नेटवर्क के भी GPS ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से किसी लोकेशन का मैप अपने (SmartPhone) स्मार्टफोन में पहले ही डाउनलोड और सेव किया जा सकता है।
ऐसे ऑफलाइन कर सकते हैं गूगल मैप्स का इस्तेमाल
- अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google Maps App को खोले।
- इसके बाद टॉप लेफ्ट में दिख रही अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें और Offline Maps सिलेक्ट करें।
- इसके बाद Select Your On Map पर टैप करें और वह जगह चुनें, जहां आप जाने वाले हैं।
- इसके बाद मैप डाउनलोड हो जाएगा और आप इसे Offline भी ऐक्सेस कर सकते हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS