27 साल बाद बंद हो रहा है Internet Explorer, यूजर्स को अब इस प्लेटफार्म का करना होगा उपयोग...

27 साल बाद बंद हो रहा है Internet Explorer, यूजर्स को अब इस प्लेटफार्म का करना होगा उपयोग...
X
अगर हम बात करें इसके इतिहास की तो साल 2003 में Internet Explorer का इस्तेमाल 95 प्रतिशत लोग करने लगे थे। कंपनी ने 2016 में अपने नए वेब ब्रॉउजर Microsoft Edge को रिलीज किया था। जिसके बाद कंपनी ने Internet Explorer के लिए नए फीचर अपडेट्स देना बंद कर दिया था। Internet एक्स्प्लोरर 27 सालों तक हमारे बीच रहा और आखिरकार 15 जून 2022 को कंपनी ने इसकी सर्विसेस को बंद करने का फैसला कर लिया है।

एक समय हुआ करता था जब हमारे लिए ब्राउजर का मतलब सिर्फ इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) था। माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Microsoft Internet Explorer) वेब ब्राउजर को पहली बार साल 1995 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय इसे खरीदने की जरुरत पड़ती थी लेकिन बाद में इसे सभी यूजर्स के लिए फ्री में अवेलेबल करा दिया गया था।

अगर हम बात करें इसके इतिहास की तो साल 2003 में Internet Explorer का इस्तेमाल 95 प्रतिशत लोग करने लगे थे। कंपनी ने 2016 में अपने नए वेब ब्रॉउजर Microsoft Edge को रिलीज किया था। जिसके बाद कंपनी ने Internet Explorer के लिए नए फीचर अपडेट्स देना बंद कर दिया था। Internet एक्स्प्लोरर 27 सालों तक हमारे बीच रहा और आखिरकार 15 जून 2022 को कंपनी ने इसकी सर्विसेस को बंद करने का फैसला कर लिया है।

27 सालों तक हमारे बीच रहने के बाद 15 जून 2022 को इसके बंद होने की खबर सुनकर लोग थोड़े भावुक भी हुए। लोगों ने इसे विदाई देते हुए इससे जुड़े मीम्स भी शेयर किये. आपको बता दें Internet Explorer की जगह आपको अब Microsoft Edge का इस्तेमाल करना पड़ेगा। Microsoft Edge का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने Windows 10 के सर्च बॉक्स में जाकर Microsoft Edge को ओपन करें। अगर आपके पास Microsoft Edge नहीं है तो आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। कंपनी ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि आप कुछ ही क्लिक में Internet Explorer से अपने पासवर्ड और अन्य ब्राउज़िंग टूल्स को Microsoft Edge पर आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story