सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को सौंपी चीन से जुड़े 52 ऐप की लिस्ट, इस्तेमाल न करने की दी सलाह

सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को सौंपी चीन से जुड़े 52 ऐप की लिस्ट, इस्तेमाल न करने की दी सलाह
X
भारत और चीन के बीच तनाव को लेकर अलर्ट हुई देश की सुरक्षा एजेंसियां। (China Apps List) चाइनीज ऐप की बनाई पूरी लिस्ट

भारत और चीन तनाव को लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियां (Intelligence Agencies) भी अलर्ट हो गई है। इसी में एजेंसियों ने देश में इस्तेमाल किये जा रहे (Chinese Apps) चाइनीज ऐप्स में 52 ऐसे चाइनीज ऐप्स की लिस्ट बनाई हैं। जिनसे बडे पैमाने पर खतरा बताया है। इतना ही नहीं एजेंसी ने इन ऐप्स को ब्लॉक करने या फिर लोगों को इनका इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाने की पेशकश रखी है। यह दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है। जिसके अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि ये ऐप बड़े पैमाने पर डेटा को भारत से बाहर भेज रहे हैं। इन ऐप्स की लिस्ट में मुख्य रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जूम ऐप, यूसी ब्राउजर, एक्सएंडर, शेयर इट, टिकटॉक और क्लीन मास्टर जैसे 52 ऐप हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में केंद्र सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि इंटेलिजेंस एजेंसियों (Intelligence Agencies) की तरफ से दिये गये प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। एजेंसियों की रिपोर्ट का समर्थन (NSC) नेशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल सेक्रेटिएट ने भी किया है। उनका मानना है कि जिस तरीके से भारत में (Chinese App) चाइनीज ऐप्स लोगों के मोबाइल फोन में कब्जा जमा रहे हैं। यह खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसकी वजह ज्यादातर ऐप्स द्वारा मोबाइल फोन से पूरी जानकारी और डेटा का चोरी करना है। हालांकि उन्होंने कहा कि सभी मोबाइल ऐप के मानक और उससे जुड़े जोखिम की जांच की जाएगी।

जूम ऐप को लेकर पहले ही गाइडलाइन जारी कर चुकी है सरकार, दूसरे ऐप भी डाटा कर रहे हैं चोरी

वहीं बता दें कि लॉकडाउन के बीच वीडियो कॉलिंग ऐप जूम (Zoom App) के तेजी से इस्तेमाल होने के दौरान ही गृह मंत्रालय ने जूम के इस्तेमाल को लेकर एक अडवाइजरी जारी की थी। इसमें बताया गया था कि यह ऐप डेटा लीक कर रहा है। ऐसे में (National Cyber Security) नेशनल साइबर सिक्यॉरिटी एजेंसी कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पॉन्स टीम इंडिया (CERT-in) के प्रस्ताव पर अडवाइजरी जारी कर सरकार ने जूम ऐप के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी। वहीं जूम ऐप पर भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देश जैसे अमेरिका और जर्मनी में भी इस ऐप के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही एजेंसियों ने 52 चाइनीज ऐप को सुरक्षा को लेकर कटघरें में ले लिया है। इनके इस्तेमाल करने को लेकर भी जल्द ही अपील भी की जा सकती है। इसकी वजह इन ऐप्स के द्वारा भी यूजर्स का डेटा लीक करने का मामला साफ हो सकता है। हालांकि अभी एजेंसियां इसको लेकर लगातार लंबी जांच में जुटी है।

इन ऐप्स के टॉप लिस्ट में हैं नाम

WeChat, SHAREit, UC News, UC Browser

BeautyPlus, Xender, ClubFactory, Helo, LIKE

TikTok, Vault-Hide, Vigo Video, Bigo Live, Weibo

Kwai, ROMWE, SHEIN, NewsDog, Photo Wonder

APUS Browser, VivaVideo- QU Video Inc

Mi Community, DU recorder, SelfieCity, YouCam Makeup

Mi Store, 360 Security, DU Battery Saver, DU Browser

Perfect Corp, CM Browser, Virus Cleaner (Hi Security Lab)

DU Cleaner, DU Privacy, Clean Master – Cheetah

CacheClear DU apps studio, Baidu Translate, Baidu Map

QQ Launcher, QQ Security Centre, QQ Player, QQ Music

Wonder Camera, ES File Explorer, QQ International

Mail Master, Mi Video call-Xiaomi, Parallel Space

QQ Mail, QQ NewsFeed, WeSync, Clash of Kings

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story