क्या आप भूल गए हैं मोबाइल का पासवर्ड या पैटर्न, जाने अनलॉक करने का तरीका

क्या आप भूल गए हैं मोबाइल का पासवर्ड या पैटर्न, जाने अनलॉक करने का तरीका
X
कई बार ऐसा होता है कि यूजर अपने मोबाइल का पासवर्ड या पैटर्न ही भूल जाता है। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हो तो आपको घबराने की कोई जरुरत नही हैं। आज इस रिपोर्ट में हम आपको एंड्रॉयड (Android smartphones) और आईओएस स्मार्टफोनों (IOS smartphones) में पास पासवर्ड, पिन या पैटर्न भूलने की स्थिति में फोन को खोलने के प्रोसेस के बारे में जानकारी देंगे।

आजकल मोबाइल की सुरक्षा के लिए पिन (PIN), पासवर्ड (Password), पैटर्न (Pattern), फिंगरप्रिंट (Fingerprint) और फेस आईडी (Face ID) जैसी तमाम सुविधाएं मिलती है। इनकी मदद से यूजर्स अपने स्मार्टफोन (smartphone) को लॉक कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि यूजर अपना पासवर्ड या पैटर्न ही भूल जाता है। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हो तो आपको घबराने की कोई जरुरत नही हैं। आज इस रिपोर्ट में हम आपको एंड्रॉयड (Android smartphones) और आईओएस स्मार्टफोनों (IOS smartphones) में पास पासवर्ड, पिन या पैटर्न भूलने की स्थिति में फोन को खोलने के प्रोसेस के बारे में जानकारी देंगे।

दरअसल, एंड्रॉयड और आईफोन स्मार्टफोनों में पासवर्ड या पैटर्न भूलने पर फोन को अनलॉक करने के लिए अलग-अलग प्रोसेस होता है। हालाकि इस प्रक्रिया में यूजर को फैक्ट्री रीसेट ही करना होता है और इस प्रोसेस में मोबाइल का डाटा डिलीट हो सकता है। प्रोसेस के बाद आपका मोबाइल एक नए मोबाइल की तरह अनलॉक होगा। आइए आगे आपको अनलॉक करने की प्रोसेस स्टेप बाइ स्टेप बताते हैं।

एंड्रॉयड डिवाइस का पासवर्ड भूलने पर अनलॉक करने का तरीका

एंड्रॉयड स्मार्ट को सेट करते समय अगर आपने गूगल अकाउंट के जरिए लॉगिन किया है तो आप पासवर्ड या पैटर्न भूलने पर अपने फोन को आसानी से अनलॉक कर सकते हैं।

पासवर्ड भूलने पर आपके द्वारा गलत पासवर्ड डालने पर आपको Forgot Pattern/Password का विकल्प देखने को मिलेगा।

इसपर क्लिक करने के साथ ही आपके सामने गूगल अकाउंट को लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा।

लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप आपका फोन अनलॉक हो जाएगा और आप नया पासवर्ड बना पाएंगे। इस प्रक्रिया में आपका डाटा भी सेव रहेगा।

आईओएस डिवाइस का पासवर्ड भूलने पर अनलॉक करने का तरीका

आईफोन स्मार्टफोन का पासवर्ड भूलने पर आपको सबसे पहले उसे स्विच ऑफ कर देना है।

इसके बाद आपको मोबाइल को रिकवरी मोड में डालने के लिए मैक या PC से कनेक्ट करना होगा। ऐसा पावर बटन या फिर पावर बटन के साथ वॉल्यूम डाउन बटन को होल्ड करके किया जा सकता है।

अब आपके PC या मैक में itunes इंस्टॉल होना जरूरी हैं, जिसके बाद आपको डिवाइस की रिकवरी मोड स्क्रीन दिखेगी और आप इसे itunes सॉफ्टवेयर से कंट्रोल कर सकेंगे।

इसके बाद आप मैक या PC के itunes में रिस्टोर के ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही आपका सारा डाटा उड़ जाएगा लेकिन साथ में पासवर्ड भी हट जाएगा। हालांकि आप बाद में बैकअप से डाटा भी रिकवर कर सकते है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story