अब Whatsapp पर चेक करें ट्रेन का PNR और लाइव स्टेटस, ये रहा आसान तरीका

अब Whatsapp पर चेक करें ट्रेन का PNR और लाइव स्टेटस, ये रहा आसान तरीका
X
भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए एक शानदार फीचर लॉन्च किया गया है। इसकी मदद से अब आपको Whatsapp पर ही ट्रेन के लाइव और पीएनआर स्टेटस की जानकारी मिल पाएगी। आइए आगे आपको बताते हैं इस फीचर के बारे में विस्तार से...

Indian Railways: अगर आप ट्रेन (train) से सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब आपको ट्रेन से जुड़ी जरूरी जानकारियों के लिए अलग से ऐप को डाउनलोड नहीं करना होगा। आप व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए ही ट्रेन का लाइव स्टेटस (Train live status) और PNR चेक कर पाएंगे। भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए यह शानदार फीचर लाया गया है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे व्हाट्सएप में ट्रेन का लाइव और पीएनआर स्टेटस (PNR status) चेक कर सकते हैं।

मुंबई बेस्ड स्टार्टअप Railofy के द्वारा व्हाट्सएप पर इस फीचर को लाया गया है। रेलोफाई भारतीय रेलवे के साथ मिलकर काम करती है। व्हाट्सएप पर यह फीचर चैटबॉट के जरिए काम करेगा। इस फीचर के लिए आपको बस एक नंबर पर पीएनआर नंबर को सेंड करना होगा और आपको जवाब में जानकारियां मिल जाएंगी। आइए आपको इस फीचर को इस्तेमाल करने के स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस के बारे में बताते हैं।

WhatsApp पर ट्रेन का लाइव और PNR स्टेटस चेक करने का प्रोसेस

स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Railofy के चैटबॉट नंबर को सेव कर लें।

स्टेप 2. व्हाट्सएप के कॉन्टैक्ट लिस्ट में रेलोफाई के चैट विंडो पर जाएं।

स्टेप 3. रेलाफाई के नंबर पर PNR Number को टाइप करके सेड करें।

स्टेप 4. इसके बाद Railofy chatbot आपको ट्रेन का पीएनआर स्टेटस, लाइव स्टेटस और रियल टाइम अलर्ट की डिटेल्स भेजने लगेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story