Facebook यूजर्स सावधान! Hackers इस लिंक के जरिए कर रहे हैं FB अकाउंट और पेज पर कब्जा

एक नए ईमेल फिशिंग घोटाले (Email Phishing Scams) को लेकर सिक्योरिटी रिसर्चर्स (Security Researchers) ने चेतावनी दी है। बताया है कि E-MAIL फिशिंग घोटाले के जरिए हैकर्स फेसबुक (Facebook) यूजर्स के पर्सनल डिटेल्स को चुरा सकते हैं। सिक्योरिटी फर्म के लेटेस्ट रिपोर्ट (Security Firm's Latest Reports) में सामने आया है कि हैकर्स (Facebook Hackers) खासतौर पर यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स जानकारी जैसे- जन्म तिथि, ईमेल एड्रेस, पासवर्ड और फेसबुक यूजर्स के अन्य विवरण तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे वो फेसबुक पर मौजूद किसी भी कंपनी के पेज तक पहुंच सकें।
बताया जा रहा है कि हैकर्स न सिर्फ फेसबुक पर फिशिंग घोटाले को अंजाम दे रहे हैं बल्कि कई फर्मों के एफबी पेजो को हाईजैक करने का टारगेट भी रखते हैं। कई फेसबुक यूजर्स का कहना है कि उनके पास मेल आ रहा है जिसमें कुछ समस्या बताई जाती है और उसे हल न करने पर उनके अकाउंट को बंद करने के लिए भी कहा जा रहा है।
कैसे काम करता है फिशिंग घोटाला?
सिक्योरिटी फर्म रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स के पास The Facebook Team का दावा करते हुए फ्रॉडस्टर्स एक फिशिंग ईमेल भेजते हैं। इसमें यूजर्स को अकाउंट बंद करने या आधिकारिक पेज को किसी कारण बंद करने की चेतावनी मिलती है। आने वाले मेल में लिखा जाता है कि "एक थर्ड पार्टी से एक रिपोर्ट मिली है उसमें आपकी पोस्ट के कंटेंट ने आधिकारों का उल्लंघन किया है।" साथ ही लिखा होता है कि "लगातार आपके खाते से ऐसे कार्य दोहराए जा रहे हैं, इसलिए आपके फेसबुक अकाउंट को डिसेबल करने के साथ आपके पेज को भी हटा दिया जा सकता है। रिपोर्ट गलत लगने पर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।"
लिंक पर क्लिक करते ही फ्रॉडस्टर्स काम शुरू
फिशिंग ईमेल के लिंक पर क्लिक करते ही फ्रॉडस्टर्स अपने आगे काम शुरू करते हैं। यूजर्स द्वारा लिंक पर क्लिक करते ही फेसबुक पोस्ट आ जाती है, जिसके बाद वहां पर भी एक लिंक होता है जो धोखाधड़ी वेबसाइट तक जाती है। इसमें अपील के लिए यूजर को अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे- नाम, पासवर्ड और ईमेल आदि देना होता है। इसके बाद सभी जानकारी फ्रॉडस्टर्स के पास आ जाती है और वो फेसबुक अकाउंट समेत पेज को भी अपने कब्जे में कर लेते हैं। ऐसे में उसका गलत तरह से यूज भी कर सकते हैं।
बचने के लिए करें ये काम
किसी भी तरह का ईमेल या मैसेज आने पर खासतौर से ध्यान रखें कि उसके लिंक पर आपको क्लिक नहीं करना है। अगर ऐसा करते हैं तो सुझाव है कि ईमेल एड्रेस सही है या नहीं वो पता लगाएं। किसी भी लिंक या ऐप पर लॉगिन करने के लिए जानकारी दर्ज करने से पहले जरूर सोचें। खासतौर पर तब जब आपके पास किसी मेल, मैसेज आदि के जरिए अंजान लिंक सेंड किया गया हो।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS