Twitter Post Reading Limit: एलन मस्क का बड़ा ऐलान, पोस्ट पढ़ने की सीमा तय, यूजर्स हुए नाराज

Twitter Post Reading Limit: Twitter Post Reading Limit: Twitter के मालिक Elon Musk ने ट्विटर को लेकर एक बड़ा एलान किया है। ट्विटर ने डेटा स्क्रैपिंग (extreme levels of data scraping) और सिस्टम मैनिपुलेशन (system manipulation) से लड़ने के लिए पोस्ट पढ़ने की अस्थाई सीमा तय कर दी है। वेरिफाइड अकाउंट से 6000 पोस्ट को पढ़ा जा सकता है। वहीं अनवेरीफाइड अकाउंट के 600 पोस्ट पढ़े जा सकते हैं। जो अकाउंट अनवेरीफाइड हैं और नए हैं उनसे केवल 300 पोस्ट प्रति दिन पढ़े जा सकते हैं।
इस बात की जानकारी Elon Musk ने ट्वीट कर दी है। मस्क ने कहा है कि डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम मैनिपुलेशन को संबोधित करने के लिए हमने यह अस्थायी सीमाएं लागू की हैं।
Also Read: बारिश में कार का रखें खास ख्याल
एलन मस्क ने एक और पोस्ट कर के बताया कि वेरिफाइड यूजर्स के लिए पोस्ट पढ़ने की सीमा को बढ़ाकर 8000 कर दिया जाएगा। वहीं अनवेरीफाइड के लिए 800 और नए अनवेरीफाइड अकाउंट के लिए 400 कर दिया जाएगा।
Rate limits increasing soon to 8000 for verified, 800 for unverified & 400 for new unverified https://t.co/fuRcJLifTn
— Elon Musk (@elonmusk) July 1, 2023
ट्विटर के इस निर्णय से कई सारे यूजर्स खुश नजर नहीं आए उन्होंने इसे लेकर शिकायत भी की है। एक यूजर ने अपनी ट्वविट में लिखा - मैं अपनी टाइमलाइन पर प्रति मिनट लगभग 100 पोस्ट स्क्रॉल करता हूं। अगर वह इसे बरकरार रखते हैं तो यह सचमुच ट्विटर को खत्म कर देगा।'' वहीं एक यूजर ने लिखा - यह पागलपन है।
अब तक ये हुए बदलाव
एलन मस्क जब से ट्विटर के मालिक बने हैं तब से इसमें कई बड़े फेरबदल हुए हैं। कुछ बदलाव यूजर्स को पसंद आए तो कुछ बदलावों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। एलन मस्क ने आते ही सबसे पहले ब्लू टिक को पेड कर दिया उसके बाद वेरिफाइड यूजर्स के ट्वीट का कैरेक्टर लिमिट बढ़ाया। ट्विटर ने पेड यूजर्स को ट्वीट एडिट करने की सुविधा दी और बाद में रिप्लाई के ट्विट्स को भी एडिट करने की सुविधा प्रदान की। अब ट्विटर ने वेरिफाइड और अनवेरीफाइड दोनों ही अकाउंट्स के लिए पोस्ट पढ़ने की सीमा तय कर दी है। ।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS