Google Maps से पता करें अपने शहर का प्रदूषण स्तर, ये रहा आसान सा तरीका

Check Air Quality on Google Maps: गूगल मैप्स का इस्तेमाल आमतौर पर किसी लोकेशन की डायरेक्शन जानने के लिए किया जाता है, लेकिन आपको जानकर अच्छा लगेगा कि आप गूगल मैप्स (Google Maps) के इस्तेमाल से हवा की शुद्धता का स्तर (air purity level) भी जांच सकते हैं। आज की खबर में हम आपको प्रदूषण का स्तर चेक (pollution level check) करने का बेहद ही आसान प्रोसेस बताने जा रहे हैं।
इन दिनों दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) और आसपास के इलाकों में प्रदूषण (Pollution) काफी बढ़ा हुआ है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर का देखकर पता लगाना संभव नहीं है। ऐसे में आप गूगल मैप्स का सहारा ले सकते हैं। गूगल मानचित्र में वायु गुणवत्ता ट्रैकर का फीचर है, जिसकी मदद से किसी भी स्थान का वर्तमान वायु गुणवत्ता सूचकांक (air quality index) पता किया जा सकता है। Google का वायु गुणवत्ता टूल आपको Android और iOS दोनों उपकरणों पर वायु गुणवत्ता की स्थिति की जांच करने में मदद करता है। यह फीचर आपको आपके क्षेत्र में वायु गुणवत्ता के स्तर के बारे में सूचित करने का काम भी करेगा। एयर क्वालिटी चेक करने के बाद आप निर्णय ले सकते हैं कि आपको घर से बाहर निकलना चाहिए या नहीं।
Google Maps से एयर क्वालिटी को चेक का तरीका
Step 1- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स खोलें।
Step 2- इसके बाद फोन स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर 'My Type' के ऑप्शन को चुनें।
Step 3- क्लिक करने के बाद आपके सामने 'Map Details' का विकल्प शो होगा।
Step 4- मैप डिटेल्स के तहत आप 'Air Quality'का विकल्प चुनें।
Step 5- ऑप्शन पर क्लिक करने के साथ ही आपके सामने राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के डेटा के आधार पर रीयल-टाइम में क्षेत्र की Air Quality की डिटेल्स दिखाई देंगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS