Yamaha Sales: भारत में यामाहा मोटर की बिक्री में जबरदस्त उछाल, दिसंबर 2025 में बेचे इतने टू-व्हीलर

yamaha-two-wheeler Sales in india xsr-155 bike-becomes-best-seller
X

यामाहा मोटर की बिक्री में जबरदस्त उछाल

यामाहा XSR 155 मोटरसाइकिल दिसंबर में टॉप-सेलिंग बाइक रही। पिछले महीने इसकी 14,951 यूनिट बिकीं। RX100 से इंस्पायर्ड इस नियो-रेट्रो बाइक की कीमत 1,50,668 रुपए है।

Yamaha Sales: इंडिया यामाहा मोटर के लिए दिसंबर 2025 बेहद शानदार रहा। कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 54,914 यूनिट टू-व्हीलर्स (मोटरसाइकल और स्कूटर) की बिक्री की। यह आंकड़ा दिसंबर 2024 की 36,780 यूनिट के मुकाबले 49.30 फीसदी सालाना बढ़ोतरी को दर्शाता है। इस शानदार प्रदर्शन के पीछे हाल ही में लॉन्च हुई Yamaha XSR 155 का सबसे बड़ा योगदान माना जा रहा है।

Yamaha XSR 155 बनी टॉप-सेलिंग बाइक

लॉन्च के साथ ही Yamaha XSR 155 ने कंपनी की बाकी बाइक्स और स्कूटर को पीछे छोड़ दिया। दिसंबर 2025 में इसकी 14,951 यूनिट बिकीं। RX100 से इंस्पायर्ड इस नियो-रेट्रो बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,50,668 रुपये है। इसमें 155cc इंजन मिलता है, जो 18.4 PS पावर और 14.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो यह बाइक करीब 45.5 kmpl का दावा करती है।

दूसरे नंबर पर Yamaha RayZR

दिसंबर 2025 में यामाहा का हाइब्रिड स्कूटर RayZR दूसरे स्थान पर रहा। इसकी 14,153 यूनिट बिकीं, जो दिसंबर 2024 के मुकाबले 17.92 फीसदी की बढ़ोतरी है।

तीसरे और चौथे स्थान पर Yamaha FZ और R15

Yamaha FZ ने दिसंबर 2025 में 10,291 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, कंपनी की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक Yamaha R15 चौथे नंबर पर रही, जिसकी 5,453 यूनिट बिकीं। R15 की बिक्री में सालाना आधार पर 27.73 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Fascino, MT-15 और Aerox की बिक्री घटी

Yamaha Fascino स्कूटर टॉप-5 में शामिल जरूर रहा, लेकिन इसकी बिक्री में 15.43 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, MT-15 और Aerox 155 की बिक्री भी सालाना आधार पर कम रही।

Yamaha R3 और MT-03 की कमजोर डिमांड

दिसंबर 2025 में Yamaha R3 और MT-03 की कुल मिलाकर सिर्फ 2 यूनिट बिकीं। ये दोनों बाइक्स मुख्य रूप से एक्सपोर्ट मॉडल हैं, जिस कारण घरेलू बाजार में इनकी डिमांड बेहद सीमित रही।

कुल मिलाकर दिसंबर 2025 यामाहा के लिए बेहद सफल रहा, खासकर XSR 155 ने कंपनी की बिक्री को नई रफ्तार दी। आने वाले महीनों में भी यामाहा से इसी तरह के मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story