Yamaha Recalls: यामाहा ने ब्रेक इश्यू के चलते दो स्कूटर्स को किया रिकॉल, 3 लाख से ज्यादा ग्राहकों पर असर

yamaha-recalls-over-3 lakh-rayzr-and-fascino-scooters-in-india
X

RayZR 125 Fi Hybrid और Fascino 125 Fi Hybrid रिकॉल

इंडिया यामाहा मोटर ने RayZR 125 Fi Hybrid और Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर्स के कुल 3,06,635 यूनिट्स रिकॉल की जानकारी दी है।

Yamaha Recalls: इंडिया यामाहा मोटर ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। कंपनी ने अपने दो लोकप्रिय स्कूटर मॉडल्स RayZR 125 Fi Hybrid और Fascino 125 Fi Hybrid के लिए स्वैच्छिक रिकॉल की घोषणा की है। इस रिकॉल के तहत 3 लाख से ज्यादा स्कूटर्स को वापस मंगाया जा रहा है। यह कदम फ्रंट ब्रेक सिस्टम में संभावित तकनीकी खामी सामने आने के बाद उठाया गया है।

रिकॉल से जुड़ी जरूरी जानकारी

यामाहा के अनुसार, इस रिकॉल से कुल 3,06,635 यूनिट्स प्रभावित हैं। इसमें RayZR 125 Fi Hybrid और Fascino 125 Fi Hybrid दोनों मॉडल्स शामिल हैं। यह रिकॉल उन स्कूटर्स पर लागू होगा, जिनका निर्माण 2 मई 2024 से 3 सितंबर 2025 के बीच किया गया है। यदि आपका स्कूटर इस अवधि में बना है, तो उसके रिकॉल के दायरे में आने की संभावना है।

क्या है तकनीकी खामी?

कंपनी की इंटरनल जांच में यह सामने आया है कि कुछ विशेष परिस्थितियों में इन स्कूटर्स का फ्रंट ब्रेक कैलीपर सही ढंग से काम नहीं करता। इसकी वजह से ब्रेक लीवर की कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है, जिससे ब्रेकिंग परफॉर्मेंस कम हो जाती है। यह समस्या राइडर की सुरक्षा के लिहाज से गंभीर हो सकती है, इसी कारण यामाहा ने बिना देरी किए रिकॉल की प्रक्रिया शुरू की है।

ग्राहकों के लिए क्या है समाधान?

  • यामाहा ने अपने ग्राहकों को आश्वस्त किया है कि इस रिकॉल के तहत किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रभावित स्कूटर्स में खराब पार्ट को पूरी तरह मुफ्त में बदला जाएगा। यह रिप्लेसमेंट सभी योग्य वाहनों पर लागू होगा।
  • अगर आपके पास RayZR 125 Fi Hybrid या Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर है, तो आप अपने वाहन की मैन्युफैक्चरिंग डेट चेक कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए नजदीकी यामाहा अधिकृत डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

यह रिकॉल यामाहा की ग्राहक सुरक्षा और जिम्मेदार ब्रांड अप्रोच को दर्शाता है, जिससे राइडर्स का भरोसा बना रहे और सड़क पर सुरक्षित राइडिंग सुनिश्चित हो सके।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story