Yamaha Navratri Offers: कंपनी अपने टू-व्हीलर्स पर लाई गजब का डिस्काउंट, इंश्योरेंस बेनिफिट भी मिलेगा

टू-व्हीलर्स पर आया गजब का डिस्काउंट
Yamaha announces special festive offers for Navratri: यामाहा मोटर अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स लेकर आई है। खासकर कंपनी अपने दिल्ली और NCR के ग्राहकों को बड़ा फायदा देने वाली है। कंपनी नवरात्रि के मौके पर अपनी पॉपुलर बाइक और स्कूटर्स पर GST बेनिफिट के साथ इंश्योरेंस ऑफर्स और कैशबैक का फायदा दे रही है। बता दें कि ग्राहकों को दशहरे तक ही इस ऑफर्स का फायदा मिलेगा। ऐसे में उन्हें टू-व्हीलर खरीदने के लिए जल्दी सोचना होगा।
यामाहा के नवरात्रि ऑफर
- R15 V4 पर 15,734 रुपए तक का GST बेनिफिट और 6,560 रुपए के इंश्योरेंस बेनिफिट मिलेंगे।
- MT-15 पर 14,964 रुपए तक का GST बेनिफिट और 6,560 रुपए के इंश्योरेंस बेनिफिट मिलेंगे।
- FZ-S Fi Hybrid पर 12,031 रुपए तक का GST बेनिफिट और 6,501 रुपए के इंश्योरेंस बेनिफिट मिलेंगे।
- Fascino 125 Hybrid पर 8,509 रुपए तक का GST बेनिफिट और 5,401 रुपए के इंश्योरेंस बेनिफिट मिलेंगे।
- RayZR 125 Fi पर 7,759 रुपए तक का GST बेनिफिट और 3,799 रुपए तक के अन्य बेनिफिट मिलेंगे।
हाइब्रिड मॉडल पर बड़ा बेनिफिट
यामाहा ने अपने ऑफर को लेकर बताया कि ग्राहकों के लिए अपनी पसंदीदा मोटरसाइकिल और स्कूटर खरीदने का यह सबसे अच्छा मौका है। यहां वे हजारों रुपए तक की बचत कर सकते हैं। खासतौर पर RayZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर पर कैशबैक का बेनिफिट दिया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, हर मॉडल को राइड को रोमांचक और कम्फर्टेबल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। ग्राहकों को ज्यादा डिटेल के लिए नजदीकी डीलर्स के पास जाना होगा।
कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल मॉडल
- यामाहा के पोर्टफोलियो में YZF-R3 (321cc), MT-03 (321cc), YZF-R15M (155cc), YZF-R15 V4 (155cc), YZF-R15S V3 (155cc), MT-15 V2 (155cc) और FZ सीरीज बाइक FZ-S Fi Hybrid (149cc), FZ-S Fi (149cc), and FZ-X (149cc) शामिल है।
- स्कूटर की लिस्ट में Aerox 155 version S (155cc), Aerox 155 (155cc), Fascino S 125 Fi Hybrid (125cc), Fascino 125 Fi Hybrid (125cc), RayZR 125 Fi Hybrid (125cc), और RayZR Street Rally 125 Fi Hybrid (125cc) शामिल है।
(मंजू कुमारी)
