Fastest Car: चीनी कंपनी ने बनाई दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार, जानें कितनी है टॉप स्पीड

world fastest car byd yangwang u9 xtreme check details
X

Yangwang U9 Xtreme (U9X) ने दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन कार का खिताब अपने नाम कर लिया है।

बीवायडी U9X ने सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों का रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ा, बल्कि पेट्रोल इंजन वाली कारों के लंबे समय से कायम 490.484 किमी/घंटा की टॉप स्पीड को भी पीछे छोड़ दिया है।

Fastest Car: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का नया इतिहास रचते हुए Yangwang U9 Xtreme (U9X) ने दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन कार का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस हाइपरकार ने जर्मनी के ATP ऑटोमोटिव टेस्टिंग पापेनबर्ग ट्रैक पर 496.22 किमी/घंटा की टॉप स्पीड हासिल की। यह टेस्ट 14 सितंबर 2025 को किया गया था। केवल 30 यूनिट्स तक सीमित U9X अब इतिहास में दर्ज हो गई है। यह कार साबित करती है कि भविष्य सिर्फ इलेक्ट्रिक नहीं, बल्कि बेहद रोमांचक भी है। अब दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन कार का खिताब भी एक EV के पास है।

पेट्रोल कारों को भी पीछे छोड़ा

U9X ने सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों का रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ा, बल्कि पेट्रोल इंजन वाली कारों के लंबे समय से कायम 490.484 किमी/घंटा की टॉप स्पीड को भी पीछे छोड़ दिया। इस तरह यह सभी कैटेगरी में दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन कार बन गई है। जर्मन टेस्ट ट्रैक पर कई हाई-स्पीड रन के बाद यह रिकॉर्ड आधिकारिक तौर पर प्रमाणित किया गया।

लिमिटेड एडिशन – सिर्फ 30 यूनिट्स

पहले इसे U9 Track या स्पेशल एडिशन के रूप में पेश किया गया था, लेकिन अब इसे U9 Xtreme नाम से लॉन्च किया गया है। यह एक लिमिटेड रन हाइपरकार है और दुनिया भर में इसकी केवल 30 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। यह इसे बेहद दुर्लभ और कलेक्टर्स के लिए खास बनाता है।

टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस

U9X मौजूदा U9 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, लेकिन इसमें कई बड़े अपग्रेड किए गए हैं:

* 1200V अल्ट्रा-हाई वोल्टेज सिस्टम (पहले 800V था)

* लिथियम आयरन फॉस्फेट ब्लेड बैटरी – 30C डिस्चार्ज रेट के साथ

* चार हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटर्स, जो 30,000 rpm तक घूम सकती हैं और मिलकर 3000 bhp की पावर देती हैं

* नया DiSus-X सस्पेंशन, ट्रैक पर एक्सट्रीम प्रेशर झेलने के लिए

* ट्रैक-लेवल सेमी-स्लिक टायर्स, जो लगभग 500 किमी/घंटा की स्पीड पर भी कार को स्थिर रखते हैं

* इन फीचर्स की मदद से यह हाइपरकार न केवल रिकॉर्ड-तोड़ स्पीड हासिल करती है, बल्कि पूरी तरह जीरो-एमिशन परफॉर्मेंस भी देती है।

जर्मन ड्राइवर ने बनाया रिकॉर्ड

इस रिकॉर्ड रन को जर्मनी के मशहूर रेसिंग ड्राइवर मार्क बसेंग ने अंजाम दिया। उन्होंने कार की परफॉर्मेंस पर कहा, “U9 Xtreme बेहद स्थिर है। इलेक्ट्रिक मोटर की वजह से इसमें झटके नहीं लगते, कोई आवाज नहीं होती और पूरा ध्यान ट्रैक पर रहता है। यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है।”

BYD का बयान

  • BYD की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट स्टेला ली ने इसे कंपनी के लिए ऐतिहासिक पल बताया। उन्होंने कहा, “Yangwang के लिए नामुमकिन जैसा कुछ नहीं है। U9X ने दिखा दिया कि जब इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिक इनोवेशन साथ आते हैं, तो असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। हमें गर्व है कि अब दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन कार एक इलेक्ट्रिक हाइपरकार है।”
  • इस हाइपरकार का नाम U9 Xtreme अंग्रेजी शब्द Extreme से लिया गया है, जो सीमा और परम का प्रतीक है। अक्षर X अज्ञात और शोध का प्रतिनिधित्व करता है। कंपनी का कहना है कि यह कार उनके उस दर्शन को दर्शाती है, जिसमें इनोवेशन और सीमाओं को आगे बढ़ाना मुख्य आधार है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story